score Card

कर्नाटक में नहीं रिलीज होगी कमल हासन की 'ठग लाइफ', कन्नड़ विवाद पर माफी मांगने से किया इनकार

कमल हासन का कन्नड़ भाषा को लेकर दिए गए बयान पर अब विवाद गहराता जा रहा है. कर्नाटक हाईकोर्ट ने बयान को लेकर कड़ी फटकार लगाई.

साउथ सुपरस्टार कमल हासन अपनी आगामी फिल्म थग लाइफ के प्रमोशन के दौरान कन्नड़ भाषा को लेकर दिए गए बयान पर विवादों में घिर गए हैं. उन्होंने दावा किया था कि कन्नड़ भाषा की उत्पत्ति तमिल से हुई है, जिस पर कर्नाटक में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली. विरोध के चलते फिल्म की रिलीज पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं और मामले ने इतना तूल पकड़ा कि कमल हासन को कोर्ट की शरण लेनी पड़ी.

इस विवाद पर सुनवाई के दौरान कर्नाटक हाईकोर्ट ने कमल हासन की कड़ी आलोचना की और कहा कि एक सार्वजनिक व्यक्ति को ऐसे बयान नहीं देने चाहिए, जिससे जनता की भावनाएं आहत हों. अदालत ने साफ किया कि अगर कर्नाटक की जनता आपसे माफी की मांग कर रही है, तो माफी मांगने में दिक्कत क्या है?

हाईकोर्ट में याचिका, पुलिस सुरक्षा की मांग

फिल्म निर्माता राजकमल फिल्म्स ने फिल्म थग लाइफ की कर्नाटक में रिलीज के लिए पुलिस सुरक्षा की मांग करते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. सुनवाई के दौरान अदालत ने कमल हासन के उस बयान को गंभीरता से लिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि कन्नड़ भाषा तमिल से निकली है. इस टिप्पणी को लेकर कन्नड़ संगठनों और फिल्म चेंबर ने जबरदस्त विरोध जताया था.

इतिहासकार नहीं, तो ऐसा बयान क्यों?: कोर्ट

हाईकोर्ट ने कमल हासन से तीखे सवाल पूछे- आपने ये बयान किस आधार पर दिया? क्या आप इतिहासकार हैं या भाषाविद्? जब इस देश का विभाजन भाषाई आधार पर हुआ है, तब एक सार्वजनिक व्यक्ति ऐसा विवादित बयान कैसे दे सकता है? कोर्ट ने कहा कि आप चाहे कोई भी हो, किसी की भावनाएं आहत करने का अधिकार किसी को नहीं है.

कमल हासन ने मांफी नहीं, स्पष्टीकरण दिया

कमल हासन के वकील ने कोर्ट को बताया कि उन्होंने फिल्म चेंबर को एक पत्र भेजकर अपना पक्ष स्पष्ट किया है. इस पर कोर्ट ने कहा कि पत्र में उन्होंने माफी नहीं मांगी है, सिर्फ सफाई दी है. वकील ने ये भी कहा कि कमल हासन फिलहाल थग लाइफ को कर्नाटक में रिलीज नहीं करना चाहते हैं और इस पर फिल्म चेंबर से बात करने के बाद फैसला लेंगे. कोर्ट ने इसके बाद सुनवाई की अगली तारीख 10 जून तय की है.

5 जून को रिलीज होगी थग लाइफ

मणिरत्नम के निर्देशन में बनी फिल्म थग लाइफ में कमल हासन के साथ त्रिशा कृष्णन और सिलंबरासन टीआर भी अहम भूमिका में हैं. ये फिल्म 5 जून को दुनियाभर में रिलीज होने जा रही है, लेकिन कर्नाटक में इसकी रिलीज को लेकर अब भी असमंजस बरकरार है.

calender
03 June 2025, 06:30 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag