Kangana Ranaut:लोकसभा चुनाव को लेकर कंगना ने कहा- जो 2019 में हुआ वही 2023 में होंगे 

Kangana Ranaut: बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत  इन दिनों धार्मिक रंगों में रंगी हुई नजर आ रही हैं। बीते दिन एक्ट्रेस हरिद्वार में स्पॉट की गई। जहां उन्होंने गंगा आरती की साथ ही 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर भी बात की।

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Kangana Ranaut: कंगना रनौत अपनी बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती है, आए दिन वह कोई न कोई ट्वीट के वजह से सुर्खियों में बनी रहती है। फिलहाल कंगना अपनी आने वाली पीरियड ड्रामा फिल्म इमरजेंसी की रिलीज की तैयारियों में काफी व्यस्त है। इस कड़ी में एक्ट्रेस रविवार को हरिद्वार पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने गंगा आरती और काली माता की मंदीर में भी दर्शन की। इस यात्रा के दौरान उन्होंने आने वाले लोकसभा चुनाव पर भी रिएक्शन दिया। 

2024 लोकसभा चुनाव को लेकर कंगना ने कहा 

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कंगना ने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि लोगों में चुनाव को लेकर पहले से ही काफी उत्साह है  लेकिन 2024 में वही होगा जो 2019 में हुआ था। बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने 353 सीटों पर जीत हासिल की थी और सत्ता में फिर से वापसी की थी।

कंगना ने राजनीति में शामिल होने के दिए इशारे

एक्ट्रेस पहले भी कई बार भविष्य में चुनाव लड़ने के संकेत दे चुकी हैं. थाइलवी के प्रमोशन के दौरान कंगना ने कहा था कि अगर उनके फैंस चाहतें है तो वह जरूर राजनीति में शामिल होंगी। 

कंगनारनौत की वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही अपनी पहली सोलो डायरेक्शन फिल्म इमरजेंसी में नज़र आएंगी। यह फिल्म इंदिरा गांधी की लाइफ पर बनाई गई है जिसमें कंगना ने दिवंगत राजनेता का अभिनय किया है। इस फिल्म में कंगना रनौत के अलावा अनुपम खेर, विशाक नायर,  महिमा चौधरी और श्रेयस तलपड़े मुख्य भूमिका में है जो की एक एयरफोर्स पायलट की भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म की ऑफिशियली रिलीज की तारीख की कोई जानकारी नहीं दी गई है। इस फिल्म के अलावा एक्ट्रेस  तमिल सिनेमा की ब्लॉकबस्टर हिट कॉमेडी फिल्म चंद्रमुखी 2 में भी नजर आएंगी।   

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag