score Card

कन्नड़ एक्ट्रेस Shobita Shirvanna ने किया सुसाइड, अपार्टमेंट में मिली बॉडी

Shobita Shirvanna: कन्नड़ टेलीविजन और फिल्म अभिनेत्री शोभिता शिवन्ना ने 30 साल की उम्र में सुसाइड कर लिया. हैदराबाद स्थित उनके अपार्टमेंट में उनका शव पंखे पर लटका मिला. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने एराडोंडला मूरू , एटीएम: अटेम्प्ट टू मर्डर , ओंध काथे हेला , जैकपॉट और वंदना सहित कई लोकप्रिय फिल्मों में एक्ट किया है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Shobita Shirvanna: कन्नड़ टेलीविजन और फिल्म जगत की मशहूर अभिनेत्री शोभिता शिवन्ना का निधन हो गया है. रविवार को हैदराबाद के गचीबावली इलाके में उनके अपार्टमेंट में उनका शव पंखे से लटका हुआ पाया गया. पुलिस ने आत्महत्या का संदेह जताते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

शोभिता शिवन्ना ने कन्नड़ फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई थी. उनके असामयिक निधन से मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. प्रशंसकों और सहकर्मियों ने सोशल मीडिया पर संवेदनाएं व्यक्त की हैं.

अपार्टमेंट में मिली बॉडी

पुलिस को घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर अभिनेत्री का शव बरामद किया गया. इसे पोस्टमार्टम के लिए गांधी अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि गचीबावली के श्रीराम नगर कॉलोनी के सी-ब्लॉक स्थित उनके घर में यह घटना हुई. फिलहाल, मामले की गहराई से जांच जारी है.

कन्नड़ इंडस्ट्री में था बड़ा नाम

हासन के सकलेशपुर की रहने वाली शोभिता ने अपनी करियर की शुरुआत एक टीवी एंकर के रूप में की थी. बाद में उन्होंने "गालिपता", "मंगला गौरी", "कोगिले", "ब्रह्मगंतु" और "दीपावु निन्नाडे गैलियु निन्नाडे" जैसे धारावाहिकों और "एराडोंडला मूरू", "एटीएम: अटेम्प्ट टू मर्डर", "जैकपॉट" जैसी फिल्मों में काम करके प्रसिद्धि पाई.

calender
01 December 2024, 08:45 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag