Video: 'बिना कपड़ो के फोटो भेजो' 9वीं की छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने वाले टीचर को छात्रों ने जूते-चप्पलों से कूटा
UP Viral Video: सोशल मीडिया पर यूपी के हमीरपुर के एक स्कूल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ छात्र एक टीचर की चप्पल जूतों से जमकर पिटाई कर रहे हैं. टीचर पर आरोप है कि वो छात्रा को अश्लील मैसेज भेजता था और उस पर कपड़े उतारकर फोटो भेजने का दबाव बनाता था.

UP Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां कुछ छात्र एक टीचर को चप्पल जूतों से पीटते नजर आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के एक राजकीय हाईस्कूल में 9वीं कक्षा की छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने और अनुचित मांगें करने का गंभीर मामला सामने आया है.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है. शिक्षक ने अपने ऊपर लगे आरोपों को झूठा बताया है और अपनी सफाई में अलग पक्ष रखा है.
A government school teacher Mukesh Chaurasia used to send obscene messages to a class 9 student. The student and her family beat the teacher with slippers. An FIR was filed against the teacher, Hamirpur UP
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) November 30, 2024
pic.twitter.com/l4MU45DSEO
छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने का आरोप
सरीला क्षेत्र के एक गांव में स्थित राजकीय हाईस्कूल के शिक्षक पर आरोप है कि वह 9वीं कक्षा की छात्रा को लगातार अश्लील मैसेज भेज रहा था. छात्रा ने इस बारे में अपने परिजनों को जानकारी दी. शिक्षक पर यह भी आरोप है कि उसने छात्रा को कपड़े उतारकर फोटो भेजने का दबाव बनाया.
स्कूल में पिटाई और हंगामा
गुरुवार सुबह गुस्साए परिजन 8-10 लोगों के साथ स्कूल पहुंचे और शिक्षक को घेरकर उसकी पिटाई शुरू कर दी. अन्य छात्रों ने भी आरोपी शिक्षक पर चप्पलें बरसाईं. स्कूल परिसर में भारी हंगामा हुआ, जिससे अन्य शिक्षक और छात्र भी हैरान रह गए.
पुलिस कार्रवाई और जांच
हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शिक्षक को थाने ले गई. पुलिस ने छात्रा के मोबाइल फोन में मौजूद मैसेज और वायरल वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है. पुलिस उपनिरीक्षक रमाकांत शुक्ल ने कहा कि जांच के बाद मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.
आरोपित शिक्षक की सफाई
आरोपित शिक्षक ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि वह 2021 से इस स्कूल में कार्यरत है और अपनी पत्नी के साथ सरीला में किराए के मकान में रहता है. उसका कहना है कि रविवार को वह पत्नी के साथ शादी समारोह में था और उसका फोन पत्नी के पास था. उसने यह भी कहा कि देर रात छात्रा से कोई मैसेज भेजा गया होगा, लेकिन वह इसमें शामिल नहीं है.


