score Card

ये हैं दुनिया का सबसे अमीर चाइल्ड आर्टिस्ट, 16 साल की उम्र में बनाई करोड़ों की संपत्ति

Entertainment news: दुनिया का सबसे अमीर चाइल्ड आर्टिस्ट एक ऐसा एक्टर हैं जिसने महज 16 साल की उम्र में 50 करोड़ रुपये की संपत्ति बना डाली है. इस आर्टिस्ट को 6 साल की उम्र में अपनी यूट्यूब सीरीज़ के माध्यम से काफी पॉपुलैरिटी मिल गई.

Entertainment news: फिल्मी दुनिया में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में करियर शुरू करने वाले कई कलाकार भविष्य में सुपरस्टार बन जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक ऐसा चाइल्ड आर्टिस्ट भी है, जिसकी संपत्ति बॉलीवुड के कई बड़े सितारों से भी ज्यादा है? इस चाइल्ड आर्टिस्ट ने कम उम्र में ही वह मुकाम हासिल कर लिया है, जो कई लोगों को पूरी जिंदगी में नहीं मिल पाता. 

कौन है यह सबसे अमीर चाइल्ड आर्टिस्ट?

टीवी के फेमस शो ‘यंग शेल्डन’ में शेल्डन कूपर का किरदार निभाने वाले इयान आर्मिटेज (Iain Armitage) 2024 तक दुनिया के सबसे अमीर चाइल्ड आर्टिस्ट माने गए हैं. इयान का जन्म 15 जुलाई 2008 को अमेरिका के जॉर्जिया में हुआ. वह अमेरिकी अभिनेता हैं और उन्हें टीवी शो ‘यंग शेल्डन’ से अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली. यह शो ‘द बिग बैंग थ्योरी’ का स्पिन-ऑफ प्रीक्वल है, जो 2017 से 2024 तक चला. 

कितनी है कुल संपत्ति?

रिपोर्ट के अनुसार, इयान आर्मिटेज की कुल संपत्ति 6 मिलियन डॉलर (लगभग 50 करोड़ रुपये) है. केवल 16 साल की उम्र में इतनी संपत्ति के मालिक होने के कारण वह दुनिया के सबसे अमीर चाइल्ड आर्टिस्ट बन गए हैं. 

6 साल की उम्र में बने यूट्यूब सेंसेशन

इयान ने 6 साल की उम्र में अपनी यूट्यूब सीरीज़ ‘इयान लव्स थिएटर’ के जरिए लोकप्रियता हासिल की. इस सीरीज़ में उन्होंने म्यूज़िकल थिएटर शो के रिव्यू किए, जो वायरल हो गए. इसके बाद उन्हें टैलेंट एजेंट्स से कॉल आने लगे, और उनका पहला टेलीविज़न अपीयरेंस ‘द पेरेज़ हिल्टन शो’ में हुआ. 

टीवी शोज और फिल्मों में काम

इयान ने 2017 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, जैसे:

द ग्लास कैसल

अवर सोल्स एट नाइट

आई एम नॉट हियर

इसके अलावा, उन्होंने 9 साल की उम्र में ‘यंग शेल्डन’ साइन किया. यह शो प्राइमटाइम में प्रसारित होने वाले सबसे चर्चित शोज़ में से एक बना और इयान को छोटे पर्दे का सुपरस्टार बना दिया.

छोटी उम्र में बड़ी कामयाबी

इयान आर्मिटेज ना केवल अपने अभिनय कौशल के कारण, बल्कि कम उम्र में बड़ी सफलता और संपत्ति हासिल करने के लिए भी मशहूर हैं. उनकी कहानी यह दिखाती है कि प्रतिभा और लगन से कम उम्र में भी बड़ी ऊंचाइयों को छुआ जा सकता है. 
 

calender
01 December 2024, 06:59 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag