कपिल शर्मा शो के फोटोग्राफर दास दादा का निधन, टीम ने इमोशनल वीडियो शेयर कर दी श्रद्धांजलि
'द कपिल शर्मा शो' से जुड़े एक अहम और प्रिय सदस्य का निधन हो गया है. कपिल शर्मा की टीम ने सोशल मीडिया के ज़रिए इस दुखद खबर को साझा करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी.

कई वर्षों से दर्शकों को हंसाने वाला द कपिल शर्मा शो एक दुखद खबर के कारण इस बार चर्चा में है. शो से लंबे समय से जुड़े एसोसिएट फोटोग्राफर कृष्णा दास, जिन्हें सब 'दास दादा' के नाम से जानते थे, अब इस दुनिया में नहीं रहे. दास दादा शो के पर्दे के पीछे एक अहम भूमिका निभाते थे. उनके निधन की खबर से शो की पूरी टीम और प्रशंसकों के बीच शोक की लहर दौड़ गई है.
टीम ने शेयर किया वीडियो
दास दादा शुरुआत से ही कपिल शर्मा शो का हिस्सा रहे हैं और उन्होंने कैमरे के जरिए अनगिनत यादगार पलों को कैद किया. उनकी जिंदादिली और मुस्कराहट सेट पर सबका मन खुश कर देती थी. कपिल शर्मा की टीम ने उनके निधन पर एक इमोशनल वीडियो शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. इस वीडियो में दास दादा कैमरा लिए हुए मंच पर नजर आ रहे हैं और कई ऐसे पल दिखाए गए हैं जब वह शो के मेहमानों के साथ भी बातचीत करते दिखाई दिए.
वीडियो के साथ साझा किए गए संदेश में लिखा गया कि आज दिल बहुत भारी है. हमने अपने प्यारे दास दादा को खो दिया है, जो न सिर्फ हमारे फोटोग्राफर थे, बल्कि परिवार जैसे थे. उनके बिना सेट अधूरा लगेगा. उनकी यादें हमेशा हमारे दिल के हर फ्रेम में जिंदा रहेंगी.
लगातार चल रहे थे बीमार
सूत्रों के अनुसार, दास दादा पिछले साल अपनी पत्नी को खोने के बाद से मानसिक और शारीरिक रूप से कमजोर हो गए थे. इसके बाद उन्हें दिल की बीमारी ने घेर लिया और वह लगातार बीमार रहने लगे थे. अंततः उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. सोशल मीडिया पर फैंस और शुभचिंतकों ने भी दास दादा को श्रद्धांजलि दी है. कई यूजर्स ने उन्हें "हमेशा याद रहने वाला चेहरा" बताया और उनके योगदान को सलाम किया.


