तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी रिव्यू: कार्तिक-अनन्या की केमिस्ट्री पड़ी फीकी! शानदार लोकेशन लेकिन कहानी खाली
TMMTMTTM Review: आज क्रिसमस के मौके पर कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' रिलीज हो गई है. फिल्म में रोमांटिक कॉमेडी और ड्रामा है.

TMMTMTTM Review: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और एक्ट्रेस अनन्या पांडे की 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' क्रिसमस 2025 पर रिलीज हुई रोमांटिक कॉमेडी है. फिल्म विदेशी लोकेशन, चमकदार विजुअल्स और परिवार के ड्रामे से सजी है, लेकिन भावनाओं की गहराई सिर्फ दिखावे तक सीमित रह जाती है जैसे Pinterest पर सुंदर तस्वीरें, जो देखने में अच्छी लगती हैं, लेकिन छूने पर खाली.
कहानी और निर्देशन
समीर विद्वान्स की यह फिल्म अमीर लड़के रे (कार्तिक) और मध्यमवर्गीय रूमी (अनन्या) की प्रेम कहानी है. दोनों छुट्टियों में मिलते हैं, बार-बार टकराते हैं, झगड़ा होता है और जल्दी प्यार हो जाता है. धर्मा प्रोडक्शंस की स्टाइल हर जगह नजर आती है शानदार सेट, ब्राइट कलर्स, ग्लैमरस लोकेशन और फैमिली मेलोड्रामा.
लेकिन कहानी पुरानी और सतही है. संघर्ष कमजोर हैं, जैसे अमेरिका जाना या परिवार की जिद देखना. भावनात्मक उतार-चढ़ाव की कमी से दर्शक जुड़ नहीं पाते. फिल्म ज्यादा कोशिश करती है चतुर और मॉडर्न दिखने की, लेकिन देसी दिल की बात अधूरी रह जाती है.
अभिनय और केमिस्ट्री
कार्तिक आर्यन अपने पुराने अंदाज में हैं. वहीं मजाकिया, आकर्षक, लेकिन कभी-कभी ओवरएक्टिंग कर जाते हैं. अनन्या पांडे संयमित और बेहतर लगी हैं. लेकिन दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री में वो जादू नहीं जो रोमांस को यादगार बनाए.
रोमांटिक सीन जबरदस्ती कोरियोग्राफ्ड लगते हैं, चुंबन में गर्माहट नहीं है. नीना गुप्ता और जैकी श्रॉफ सपोर्टिंग रोल में कमाल हैं. उनकी मौजूदगी फिल्म को असली भावनाएं देती है और कहानी को आगे बढ़ाती है.
कमियां और खूबियां
दोनों के संवाद कभी हंसाते हैं तो कभी अटपटे लगते हैं. मेटा ह्यूमर और नारीवाद पर कमेंट्स कोशिश करते हैं गहराई देने की, लेकिन सतही रह जाते हैं. म्यूजिक अच्छा है. विजुअल्स और लोकेशन शानदार हैं. लेकिन सबसे बड़ी कमी भावनात्मक जुड़ाव की है.
फिल्म हल्का मनोरंजन देती है, युवा दर्शकों को पसंद आ सकती है, लेकिन गहरा रोमांस या यादगार कहानी चाहने वालों को निराश करेगी. यह चमकदार रैपिंग में लिपटा तोहफा है, लेकिन अंदर कुछ खास नहीं है.


