कियारा-सिद्धार्थ बने पैरेंट्स, घर आई नन्ही परी!
बॉलीवुड के फेवरेट कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा माता-पिता बन गए हैं. कियारा ने हाल ही में एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है. इस खुशखबरी से उनके परिवार और फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई है. सोशल मीडिया पर फैंस ढेरों शुभकामनाएं देते नजर आ रहे हैं.
Kiara Advani Baby Girl: बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा और स्टाइलिश कपल्स में से एक कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा अब अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत दौर में कदम रख चुके हैं. जी हां, दोनों अब माता-पिता बन गए हैं. कियारा आडवाणी ने हाल ही में एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है. यह खबर सामने आते ही न सिर्फ उनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई, बल्कि सोशल मीडिया पर भी बधाइयों का तांता लग गया. फैन्स से लेकर फिल्म इंडस्ट्री के लोग तक, हर कोई उन्हें इस नए सफर के लिए शुभकामनाएं दे रहा है.


