मशहूर म्यूजिक कंपोजर के ऑफिस में लाखों की चोरी, स्टाफ गायब
मशहूर म्यूजिक कंपोजर प्रीतम चक्रवर्ती के ऑफिस से 40 लाख रुपये की चोरी हो गई है. प्रीतम के मैनेजर विनीत छेदा ने मलाड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है. विनीत छेदा ने बताया कि कुछ दिन पहले काम से जुड़े खर्चों के लिए 40 लाख रुपये ऑफिस में रखे गए थे.

बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक कंपोजर प्रीतम चक्रवर्ती के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. उनके ऑफिस से 40 लाख रुपये की चोरी हो गई है. प्रीतम के मैनेजर विनीत छेदा ने मलाड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
कैसे हुई चोरी?
जानकारी के अनुसार, चोरी की घटना ऑफिस के एक कर्मचारी आशीष सयाल द्वारा अंजाम दी गई हो सकती है. विनीत छेदा ने बताया कि कुछ दिन पहले काम से जुड़े खर्चों के लिए 40 लाख रुपये ऑफिस में रखे गए थे. उस वक्त आशीष सयाल ऑफिस में मौजूद था. विनीत जब कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाने प्रीतम के घर गए, तब तक सब कुछ सही था. लेकिन लौटने पर उन्हें पैसे से भरा बैग गायब मिला.
कर्मचारी का लापता होना
ऑफिस के अन्य कर्मचारियों के मुताबिक, आशीष ने बैग को उठाकर कहा था कि वह इसे प्रीतम के घर पहुंचाने जा रहा है. लेकिन जब विनीत ने आशीष से संपर्क करने की कोशिश की, तो उसका फोन बंद था और वह अपने घर पर भी नहीं मिला. इसके बाद, प्रीतम के मैनेजर ने चोरी की शिकायत दर्ज करवाई.
पुलिस की जांच जारी
मलाड पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन इस घटना के बारे में प्रीतम का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि चोर पकड़ में आता है या नहीं.


