score Card

Saiyaara Collection: ‘सैयारा’ की रफ्तार थमी, ‘महावतार नरसिंह’ ने पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा

Box Office Collection 6 August 2025: इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर न तो कोई नया रिकॉर्ड बना और न ही कोई बड़ी रिलीज धमाका कर पाई. जहां अधिकतर फिल्में औसत प्रदर्शन कर रही हैं, वहीं एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिंह’ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है. दूसरी ओर, कई बड़ी फिल्मों की कमाई अब धीमी पड़ती नजर आ रही है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Box Office Collection 6 August 2025: बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक, इस हफ्ते सिनेमाघरों में कई नई फिल्में रिलीज हुई हैं, लेकिन कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका नहीं कर पाई है. वहीं ‘महावतार नरसिंह’ ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है, जबकि ‘सैयारा’ की कमाई में अब गिरावट देखी जा रही है.

एक तरफ जहां अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' ने 30 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, वहीं धर्मा प्रोडक्शन की 'धड़क 2' की रफ्तार धीमी होती नजर आ रही है. दूसरी ओर, विजया देवरकोंडा की 'किंगडम' और मोहित सूरी की 'सैयारा' भी टिकट खिड़की पर संघर्ष करती दिख रही हैं. आइए जानते हैं 6 अगस्त के बॉक्स ऑफिस अपडेट्स.

‘सन ऑफ सरदार 2’ ने पार किया 30 करोड़ का आंकड़ा

अजय देवगन और मृणाल ठाकुर स्टारर एक्शन-कॉमेडी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’, जो 2012 में आई पहली फिल्म का सीक्वल है, बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है. पहले दिन फिल्म ने 7.25 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी, वहीं रविवार को इसकी कमाई 9.25 करोड़ तक पहुंची थी. लेकिन सोमवार को फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखी गई और सिर्फ 2.35 करोड़ की कमाई हुई.

6 अगस्त, यानी बुधवार को फिल्म ने 1.65 करोड़ रुपये की कमाई की और इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 31.50 करोड़ रुपये हो गई है. विजय कुमार अरोड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को औसत प्रतिक्रिया मिली है.

‘धड़क 2’ की धीमी होती चाल

शाजिया इकबाल द्वारा निर्देशित और सिद्धांत चतुर्वेदी व त्रिप्ति डिमरी अभिनीत 'धड़क 2' को ‘सन ऑफ सरदार 2’ के साथ रिलीज़ किया गया था. हालांकि इसकी थीम जातिगत भेदभाव गंभीर और संवेदनशील है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका असर नहीं दिखा. 6 अगस्त को फिल्म ने मात्र 1 करोड़ रुपये की कमाई की. अब तक इसकी कुल कमाई 15.40 करोड़ रुपये हो चुकी है. उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म युवाओं को आकर्षित करेगी, लेकिन शुरुआती दिनों के बाद इसका ग्राफ तेजी से नीचे गिरा है.

‘महावतार नरसिंह’ ने पार किया 100 करोड़ क्लब

अश्विन कुमार द्वारा निर्देशित एनिमेटेड फैंटेसी ड्रामा ‘महावतार नरसिंह’ ने रिलीज के कुछ ही दिनों में धमाल मचा दिया है. फिल्म ने 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है. हालांकि दूसरे बुधवार को फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट देखने को मिली और इस दिन फिल्म ने 6 करोड़ रुपये की कमाई की. फिर भी इस फिल्म को पारिवारिक दर्शकों और बच्चों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है.

‘किंगडम’ और ‘सैयारा’ का हाल

तेलुगु भाषा की जेल ड्रामा फिल्म ‘किंगडम’ जिसमें विजय देवरकोंडा लीड रोल में हैं, बॉक्स ऑफिस पर स्थिर प्रदर्शन कर रही है. पहले बुधवार को फिल्म ने 1.25 करोड़ रुपये कमाए और अब तक कुल कमाई 45.90 करोड़ रुपये पहुंच चुकी है. वहीं मोहित सूरी की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘सैयारा’, जिसमें आहान पांडे और अनीत पड्डा मुख्य भूमिकाओं में हैं, अपनी तीसरे हफ्ते की रफ्तार खोती नजर आ रही है. बुधवार को फिल्म ने 2 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे इसकी कुल कमाई 306.60 करोड़ रुपये हो गई है. हालांकि फिल्म पहले ही 300 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है, लेकिन अब इसकी ग्रोथ में मंदी देखने को मिल रही है.

calender
07 August 2025, 08:38 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag