score Card

तकनीकी गड़बड़ी के चलते रोकी गईं यूनाइटेड एयरलाइंस की सभी उड़ानें, यात्री परेशान

यूनाइटेड एयरलाइंस की सभी उड़ानें तकनीकी खराबी के कारण अस्थायी रूप से रोकी गईं, जिससे अमेरिका भर में हजारों यात्री प्रभावित हुए. हालांकि, एक घंटे के भीतर समस्या का समाधान कर लिया गया, लेकिन उड़ानों में देरी की आशंका बनी हुई है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

United Airlines: अमेरिका की यूनाइटेड एयरलाइंस को तकनीकी खराबी के चलते अस्थायी रूप से अपनी सभी मेनलाइन उड़ानों को रोकना पड़ा. हालांकि, एक घंटे के भीतर समस्या का समाधान कर लिया गया, लेकिन इसके बावजूद उड़ानों में देरी की संभावना जताई जा रही है.

यह तकनीकी समस्या उस वक्त सामने आई जब अमेरिका के प्रमुख हवाई अड्डों शिकागो, डेनवर, न्यूपोर्ट, ह्यूस्टन और सैन फ्रांसिस्को में यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई. परेशान यात्री सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर करने लगे.

तकनीकी खराबी के कारण ठप हुई हवाई सेवाएं

यूनाइटेड एयरलाइंस ने बताया कि यह कोई साइबर अटैक नहीं था. सीएनएन से बातचीत में एयरलाइंस के प्रवक्ता ने कहा, "मूल तकनीकी समस्या का समाधान कर लिया गया है और हम सामान्य संचालन बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं. हालांकि, उड़ानों में कुछ देर की संभावना बनी हुई है."

क्या थी असल समस्या?

हालांकि कंपनी ने स्पष्ट रूप से तकनीकी खामी की जानकारी नहीं दी, लेकिन रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, यह समस्या यूनाइटेड एयरलाइंस के वजन गणना प्रणाली (weight calculation system) में आई गड़बड़ी के कारण उत्पन्न हुई थी. इस प्रणाली की मदद से उड़ान भरने से पहले विमानों का संतुलन तय किया जाता है.

कितनी उड़ानों पर पड़ा असर?

अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार, 827 उड़ानें देर से रवाना हुईं और 23 उड़ानें रद्द कर दी गईं. यात्रियों को लंबा इंतजार झेलना पड़ा और कई को वैकल्पिक उड़ानों की तलाश करनी पड़ी.

तकनीकी समस्या की खबर मिलने के बाद, फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने अमेरिका के कई प्रमुख हवाई अड्डों पर ग्राउंड स्टॉप लागू किया, जिससे उड़ान संचालन पूरी तरह रुक गया.

यात्रियों ने जताई नाराजगी

उड़ानों के ठप पड़ने के बाद यात्रियों ने ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपनी नाराजगी जाहिर की. कुछ ने लाइव वीडियो साझा किए, जिसमें लंबी कतारें और अफरा-तफरी के हालात दिखे.

calender
07 August 2025, 07:57 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag