score Card

YouTube पर वीडियो देख किया मर्डर प्लान...प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, पुलिस के हाथ लगा बड़ा सुराग

तेलंगाना के करीमनगर में एक महिला ने अपने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. यूट्यूब वीडियो से प्रेरित होकर कान में कीटनाशक डालने की साजिश रची गई. पुलिस जांच में मोबाइल डेटा और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीनों आरोपी पकड़े गए और उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

Telangana: तेलंगाना के करीमनगर ज़िले में एक महिला द्वारा अपने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर अपने पति की निर्मम हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों रमादेवी, कर्रे राजय्या (50) और श्रीनिवास को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक की पहचान 45 वर्षीय संपत के रूप में हुई है, जो ज़िला पुस्तकालय में सफाई कर्मचारी था और सुभाषनगर का निवासी था.

अवैध संबंध बना हत्या की वजह

पुलिस जांच में सामने आया कि संपत को शराब पीने की लत थी और वह अक्सर अपनी पत्नी रमादेवी से झगड़ा करता था. इसी दौरान रमादेवी की मुलाकात कर्रे राजय्या से हुई, जब वह अपने छोटे ढाबे के लिए सामग्री की खरीदारी कर रही थी. दोनों के बीच संबंध बढ़ते गए और यह प्रेम संबंध धीरे-धीरे एक खतरनाक साजिश में बदल गया.

यूट्यूब वीडियो से मिली हत्या की प्रेरणा

रिपोर्ट के अनुसार, राजय्या और रमादेवी को एक यूट्यूब वीडियो से हत्या की प्रेरणा मिली, जिसमें दावा किया गया था कि किसी व्यक्ति के कान में कीटनाशक डालने से उसकी मौत हो सकती है. इस क्रूर तरीके को अपनाने के लिए उन्होंने श्रीनिवास को भी अपने साथ शामिल कर लिया.

शराब का लालच देकर ले गए मौत की ओर

29 जुलाई को तीनों साजिशकर्ताओं ने संपत को शराब का लालच दिया और उसे बोम्मकल फ्लाईओवर के पास ले गए. जब वह नशे में बेहोश हो गया, तब राजय्या ने उसके कान में कीटनाशक डाल दिया. कुछ ही समय में संपत की मौत हो गई.

पुलिस को हुआ शक

अगले दिन रमादेवी ने अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और जब शव मिला, तो वह रोने और सदमे का नाटक करने लगी. हालांकि पोस्टमार्टम से बचने की उसकी कोशिशों और असामान्य व्यवहार से पुलिस को संदेह हुआ. इसके बाद पुलिस ने तीनों के मोबाइल फोन रिकॉर्ड, लोकेशन डेटा और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच शुरू की.

पूछताछ में तीनों ने किया अपराध कबूल

जांच के बाद तीनों को हिरासत में लिया गया और पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. इस घटना ने न केवल पारिवारिक विश्वास को तोड़ा बल्कि यह भी दिखाया कि कैसे सोशल मीडिया पर मौजूद हिंसक कंटेंट का दुरुपयोग किया जा सकता है.

calender
07 August 2025, 08:27 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag