score Card

भारत पर ट्रंप का डबल अटैक, 50% टैरिफ लगाने के बाद दी सेकेंडरी सैंक्शन की चेतावनी

ट्रंप ने भारत से आयात होने वाले उत्पादों पर कुल 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने के कुछ ही घंटों बाद कड़ी चेतावनी दी है. ट्रंप नें भारत को रूस से तेल खरीद जारी रखने को लेकर और कड़े सेकेंडरी सैंक्शन की धमकी दी है.भारत सरकार ने इस कदम को अनुचित, अन्यायपूर्ण और अव्यवहारिक करार देते हुए इसका विरोध किया है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Trump India Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से आने वाले उत्पादों पर कुल 50 प्रतिशत टैरिफ लागू करने के कुछ घंटों बाद रूस से तेल खरीदने को लेकर भारत को और कड़े सेकेंडरी सैंक्शंस की चेतावनी दी है. उन्होंने यह भी साफ किया कि अगर रूस-यूक्रेन युद्ध में शांति समझौता होता है तो टैरिफ में राहत की संभावना पर बाद में विचार किया जाएगा.

गुरुवार को व्हाइट हाउस की ओर से जारी एक कार्यकारी आदेश में भारत से होने वाले आयात पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाने की घोषणा की गई. जिसके बाद भारत पर लगने वाला कुल टैरिफ 50 प्रतिशत तक पहुंच गया. यह फैसला 27 अगस्त से यानी आदेश पर हस्ताक्षर के 21 दिन बाद  लागू होगा. भारत सरकार ने इस कदम को अनुचित, अन्यायपूर्ण और अव्यवहारिक करार देते हुए इसका विरोध किया है.

ट्रंप का रूस-यूक्रेन युद्ध पर सख्त रुख

ओवल ऑफिस में मीडिया से बात करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, "यह सिर्फ आठ घंटे हुए हैं. देखते हैं आगे क्या होता है. आप बहुत कुछ देखेंगे. बहुत सारे सेकेंडरी सैंक्शंस देखने को मिलेंगे."

जब उनसे पूछा गया कि भारत को ही क्यों निशाना बनाया जा रहा है जबकि चीन जैसे देश भी रूसी तेल खरीद रहे हैं. तो उन्होंने कहा कि अन्य देशों पर भी जल्द सख्त कार्रवाई की जा सकती है.

क्या शांति समझौता दिलाएगा राहत?

पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर कि अगर रूस-यूक्रेन के बीच शांति समझौता हो जाता है तो क्या भारत पर लगाए गए टैरिफ हटाए जा सकते हैं, ट्रंप ने कहा, "हम बाद में इसका निर्धारण करेंगे."

भारत की कड़ी प्रतिक्रिया

भारत के विदेश मंत्रालय ने आधिकारिक बयान में कहा, "संयुक्त राज्य अमेरिका ने हाल के दिनों में भारत के रूस से तेल आयात को लेकर निशाना बनाया है. हमने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि हमारे आयात बाजार आधारित हैं और इसका उद्देश्य 1.4 अरब भारतीयों की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करना है.

भारत अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा. अमेरिका का यह फैसला अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और आपसी सम्मान व रणनीतिक साझेदारी के सिद्धांतों के खिलाफ है."

चीन पर भी टैरिफ बढ़ाने के संकेत

राष्ट्रपति ट्रंप ने यह भी इशारा किया कि चीन पर भी भारत की तरह टैरिफ लगाए जा सकते हैं. यह बयान उस वक्त आया है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात वर्षों में पहली बार चीन की यात्रा की तैयारी कर रहे हैं, ऐसे समय में जब वाशिंगटन से भारत के रिश्ते तनावपूर्ण होते जा रहे हैं.

ट्रंप से जब उनसे पूछा गया कि क्या चीन पर भी अतिरिक्त सैंक्शन लगाए जाएंगे तो उन्होंने कहा, "संभव है, हमने भारत पर किया है. शायद कुछ और देशों पर भी करेंगे. उनमें से एक चीन हो सकता है."

calender
07 August 2025, 07:49 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag