score Card

Namrata Shirodkar on Her Acting: महेश बाबू की वजह से पत्नी ने छोड़ी एक्टिंग, नम्रता ने ख़ुद बताई वजह.....

Namrata Shirodkar on Her Acting: एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर ने अपने फ़िल्मी करियर को लेकर अक्सर बात करती रहती हैं. उन्होंने बताया कि महेश के कहने पर ही उन्होंने फिल्मों में काम छोड़ दिया था.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • महेश बहुत क्लियर थे कि उन्हें नॉन वर्किंग वाइफ चाहिए थी.

Namrata Shirodkar on Her Acting: नम्रता शिरोडकर ने सुपरस्टार महेश बाबू से शादी की है. शादी के बाद से ही नम्रता ने फिल्मों से दूरी बना ली थी. उन्होंने एक चैनल को बताते हुए इस बात का ख़ुलासा किया किक्यों उन्होंने अपना फ़िल्मी करियर बीच में ही छोड़ दिया. उन्होंने बताया कि 'महेश बहुत क्लियर थे कि उन्हें नॉन वर्किंग वाइफ चाहिए थी.

महेश को चाहिए थी नॉन वर्किंग वाइफ

नम्रता ने बताया शादी से पहले की बात करते हुए बताया कि 'हम बहुत क्लियर थे कि हम शादी के बाद सबसे पहले एक अपार्टमेंट में रहेंगे, क्योंकि मैं मुंबई से थी. और मुझे नहीं पता था कि मैं इन बंगलों में कैसे एडजस्ट करूंगी. मुझे डर लगता था इसलिए वो मेरे साथ एक अपार्टमेंट में रहने लगे. मेरी शर्त थी कि अगर मैं हैदराबाद आऊंगी तो एक अपार्टमेंट में रहूंगी. इसी तरह, वो भी क्लियर थे कि वो नहीं चाहते थे कि मैं काम करूं.ये ही कारण था कि हमने कुछ वक़्त लिया. ताकि मैं अपनी सभी फिल्मों की शूटिंग पूरी कर सकूं. हमारी शादी जब हो तो मेरे पास कोई काम नहीं हो. इसलिए मैंने अपनी सभी पेंडिंग फिल्में पूरी कीं. हम क्लियर थे.' 

2005 में हुई थी शादी  

फ़िल्म 'वामसी' के दौरान महेश और नम्रता में प्यार हुआ था. फ़िल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद दोनों ने बाहर मिलना जुलना शुरू कर दिया. दोनों के रिश्‍ते को दोनों के परिवार ने भी मंजूरी दे दी और फिर साल 2005 में 10 फरवरी को दोनों शादी के बंधन में बंध गए.

calender
05 July 2023, 06:07 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag