Mairaj Zaidi Death:'झांसी की रानी' सीरियल के लेखक मेराज जैदी का 76 साल में निधन
Mairaj Zaidi Death: मनोरंजन जगत के मशहूर लेखक मेराज जैदी अब इस दुनिया में नहीं रहे. 76 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली है.
!['झांसी की रानी' सीरियल](https://images.thejbt.com/uploadimage/library/16_9/16_9_0/__________________________________________________________459303532_1709287661.webp)
Mairaj Zaidi Death: मनोरंजन जगत से एक बार फिर बुरी खबर सामने आई है. हाल ही में दिग्गज गायक पंकज उधास का निधन हुआ था. इस दुख से लोग अभी उभर भी नहीं थे कि, आज फिर एक दुखद खबर सामने आ गई है. दरअसल, झांसी की रानी सीरियल्स के लेखक मेराज जैदी का निधन हो गया है. लेखक ने प्रयागराज के दांदूपुर स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली है. बताया जा रहा है कि, मेराज पिछले काफी समय से बीमार थे.
मेराज ने झांसी के रानी के अलावा, वीर शिवाजी, शोभा सोमनाथ की, आपकी अंतरा, राजा का बाजा जैसे तमाम हिट सीरियल में स्क्रिप्ट डायलॉग लिखे थे. मेराज जैदी अपने पीछे तीन बेटे और दो बेटियों को पीछे छोड़ गए हैं.
लिखने के साथ-साथ एक्टिंग भी करते थे मेराज
मेराज जादी एक शानदार लेखक के साथ-साथ ही वे देश के का फी मशहूर नाट्य निर्देशक गीतकार और यहां तक कि, एक्टर भी थे. उन्होंने अपनी अदाकारी से भी काफी नाम कमया है. उन्होंने हबीब तनवीर के साथ कई शोज किए थे जिनमें आगरा बाजार, मृतक बिहारी लाल हाजिर हों, शहर में कर्फ्यू, रामचरन चोर जैसे कई शोज काफी हीट रहे हैं.
जैदी के निधन पर उनके शिष्य ने जताया शोक
मेराज जैदी के निधन पर उनके शिष्य रहे और उनके असिस्टेंस लेखक केरू में काम कर रहे लोक संस्कृति विकास संस्थान प्रयागराज के निदेशक शरद कुमार ने उनके निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि, इतना बेबाक जिंदगी और ऐसा तंरगित शब्द सागर यूं खामोशी से अलविदा कह देगा कभी सोचा भी नहीं था. लेखन के मेरे सफर का साथी हमेशा के लिए मुझसे जुदा हो गया.