सनी देओल की 'जाट' के सुस्त बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन के बाद, 'जाट 2' की धमाकेदार वापसी का ऐलान
सनी देओल और रणदीप हुड्डा की एक्शन-ड्रामा फिल्म 'जाट' की मिश्रित प्रतिक्रिया के बाद, मैत्री मूवी मेकर्स ने फिल्म का सीक्वल 'जाट 2' बनाने की घोषणा की है.

बॉलीवुड के एक्शन हीरो सनी देओल एक बार फिर चर्चा में हैं. उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. महज 7 दिनों में फिल्म ने 60 करोड़ रुपये की दमदार कमाई कर डाली है. करीब 100 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत शानदार रही है. फिल्म की सफलता को देखते हुए मेकर्स ने अब इसके सीक्वल ‘जाट 2 की भी घोषणा कर दी है, जिससे सनी देओल के फैंस में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.
जाट 2 की हुई आधिकारिक घोषणा
फिल्म प्रोडक्शन कंपनी माइथ्री मूवी मेकर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ‘जाट 2’ की जानकारी साझा की है. एक पोस्टर जारी करते हुए कंपनी ने लिखा कि बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के बाद जाट अब आराम नहीं करेगा. वो लौटेगा एक नए मिशन पर और इस बार कहानी होगी पहले से ज्यादा बोल्ड, बड़ा और वाइल्ड. इस घोषणा में यह भी साफ किया गया कि फिल्म में एक बार फिर सनी देओल मुख्य भूमिका में होंगे और इसका निर्देशन करेंगे गोपीचंद मलिनेनी. फिल्म को माइथ्री ऑफिशियल और पीपल मीडिया फैक्ट्री मिलकर प्रोड्यूस करेंगे.
#JAAT is not resting after the blockbuster at the box office 💥
— Mythri Movie Makers (@MythriOfficial) April 17, 2025
He is on to a new mission. This time, the MASS FEAST will be bigger, bolder, and wilder 💪#JAAT2 ❤🔥
Starring Action Superstar @iamsunnydeol
Directed by @megopichand
Produced by @MythriOfficial &… pic.twitter.com/Cp5RMrgXuR
स्टारकास्ट और क्या है खास
हालांकि अभी तक फिल्म की पूरी स्टारकास्ट का खुलासा नहीं किया गया है. एक्स पोस्टर में केवल सनी देओल का नाम प्रमुखता से दिखाया गया है. पहले भाग में सनी के साथ रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह और सैयामी खेर नजर आए थे. लेकिन फिलहाल यह तय नहीं है कि ये कलाकार सीक्वल का हिस्सा होंगे या नहीं.
जल्द पूरी होगी लागत
‘जाट’ की अब तक की कमाई को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म जल्द ही अपनी प्रोडक्शन कॉस्ट की भरपाई कर लेगी. सनी देओल के जबरदस्त एक्शन और देसी अंदाज को एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने के लिए दर्शक उत्साहित हैं. ‘जाट 2’ की घोषणा ने फिल्म की लोकप्रियता को और बढ़ा दिया है.


