score Card

मशहूर अभिनेता के निधन से सिनेमा जगत में मातम, CM ने व्यक्त किया दुख

मलयालम अभिनेता और मिमिक्री कलाकार कलाभवन नवास कोच्चि के एक होटल में मृत पाए गए. फिलहाल, पुलिस मौत का कारण दिल का दौरा पड़ना मान रही है. वे फिल्म की शूटिंग के लिए होटल में ठहरे थे और उनकी मौत के कारणों की जांच जारी है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

मशहूर मलयालम फिल्म अभिनेता और मिमिक्री कलाकार कलाभवन नवास का शुक्रवार शाम को कोच्चि के चोट्टानिकारा इलाके में एक होटल के कमरे में अचानक निधन हो गया. 51 वर्षीय नवास एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में होटल में ठहरे हुए थे. जब निर्धारित समय पर वे चेक-आउट के लिए नहीं पहुंचे, तो होटल कर्मचारियों ने उन्हें उनके कमरे में अचेत अवस्था में पाया. इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

आज होगा पोस्टमार्टम 

पुलिस के मुताबिक, मौत का प्राथमिक कारण दिल का दौरा माना जा रहा है, हालांकि सटीक कारण की पुष्टि के लिए कलामस्सेरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शनिवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा. पोस्टमार्टम के बाद उनका शव परिवार को सौंप दिया जाएगा. फिलहाल उनका शव एसडी टाटा अस्पताल, चोट्टानिकारा में रखा गया है.

कलाभवन नवास फिल्म ‘प्रकम्बनम’ की शूटिंग के लिए होटल में ठहरे थे. पुलिस जांच में उनके कमरे से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है. केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने अभिनेता के असामयिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है.

बहुमुखी कलाकार थे नवास 

नवास एक बहुमुखी कलाकार थे, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1995 में फिल्म ‘चैतन्यम’ से की थी. उन्होंने मिमिक्री कलाकार, पार्श्वगायक और अभिनेता के रूप में मलयालम फिल्म उद्योग में एक विशेष पहचान बनाई थी. उनकी प्रमुख फिल्मों में 'हिटलर ब्रदर्स', 'जूनियर मैंड्रेक', 'अम्मा अम्माय्यम्मा', 'थिलाना थिलाना' और 'एबीसीडी: अमेरिकन बॉर्न कन्फ्यूज्ड देसी' जैसी कई फिल्में शामिल हैं.

इसके साथ ही उन्होंने कई टीवी रियलिटी शो जैसे ‘कॉमेडी मास्टर्स’, ‘कॉमेडी स्टार्स सीजन 2’ और ‘ठाकरप्पन कॉमेडी’ में जज की भूमिका निभाई थी. वे एक अच्छे गायक भी थे. उनके निधन से मनोरंजन जगत में शोक की लहर है.

calender
02 August 2025, 07:12 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag