score Card

मिस इंग्लैंड ने छोड़ा मिस वर्ल्ड पेजेंट, आयोजकों पर लगाया नैतिक उत्पीड़न का आरोप

मिस इंग्लैंड 2024, मिला मैगी ने मिस वर्ल्ड 2025 पेजेंट से अचानक नाम वापस ले लिया है. उन्होंने पेजेंट के दौरान तेलंगाना में कथित रूप से उत्पीड़न और नैतिक परेशानियों का सामना करने का आरोप लगाया. मिला 7 मई को हैदराबाद पहुंचीं थी, लेकिन 16 मई को पेजेंट छोड़कर यूके वापस चली गई.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

हैदराबाद में आयोजित हो रहे ‘मिस वर्ल्ड 2025’ पेजेंट से जुड़ा एक बड़ा विवाद सामने आया है. मिस इंग्लैंड 2024, मिला मैगी ने प्रतियोगिता से अपना नाम यह कहते हुए वापस ले लिया कि उन्हें तेलंगाना में "उत्पीड़न" का सामना करना पड़ा. इस घटना को लेकर तेलंगाना के मंत्री केटी रामाराव (KTR) ने कड़ी निंदा करते हुए मामले की जांच की मांग की है.

24 वर्षीय मिला मैगी 7 मई को हैदराबाद पहुंची थीं, लेकिन 16 मई को प्रतियोगिता से हटकर यूके लौट गईं. उन्होंने निजी और नैतिक कारणों का हवाला देते हुए इस वैश्विक मंच से पीछे हटने का निर्णय लिया.

'हमें प्रदर्शन करने वाले बंदरों जैसा बना दिया गया'

ब्रिटिश मीडिया 'द सन' के अनुसार, पेजेंट के आयोजकों ने प्रतिभागियों को हर समय मेकअप में रहने और दिनभर बॉल गाउन पहनने के लिए मजबूर किया. यहां तक कि उन्हें नाश्ते के समय भी यही ड्रेस कोड फॉलो करना पड़ा. मिला मैगी ने कहा कि मैं वहां बदलाव लाने गई थी, लेकिन हमें ऐसे बैठना पड़ा जैसे हम प्रदर्शन करने वाले बंदर हों. यह पूरा आयोजन पुराने ख्यालों से भरा हुआ था. नैतिक रूप से मैं इसका हिस्सा नहीं बन सकती थी. मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई बदलाव आया है. सारी क्राउन और सैश भी उस आवाज़ से कमतर हैं, जो समाज में बदलाव ला सके.

‘सोशलाइज’ करने का दबाव

रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि प्रतिभागियों से आयोजकों के फाइनेंशियल स्पॉन्सर्स यानी अधेड़ उम्र के पुरुषों के साथ ‘घुलने-मिलने’ को कहा गया, जिसे “कृतज्ञता दिखाने” का तरीका बताया गया.

तेलंगाना मंत्री KTR ने जताया दुख

तेलंगाना के मंत्री और बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामाराव ने X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, 'मिला मैगी, आप एक बहुत बहादुर महिला हैं और मुझे खेद है कि आपको हमारे राज्य में ऐसी घटना का सामना करना पड़ा. तेलंगाना की संस्कृति महिलाओं के सम्मान पर आधारित है, और जो आपके साथ हुआ वह हमारी संस्कृति को नहीं दर्शाता.'

उन्होंने आगे लिखा है, 'एक बेटी का पिता होने के नाते मैं चाहता हूं कि कोई भी महिला या लड़की कभी ऐसी भयावह स्थिति का सामना न करे. मैं पीड़िता को दोष देने वाली मानसिकता की निंदा करता हूं और मिस इंग्लैंड द्वारा लगाए गए आरोपों की गहन जांच की मांग करता हूं.'

आयोजकों की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं

अब तक 'मिस वर्ल्ड 2025' पेजेंट के आयोजकों की ओर से इन आरोपों पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. हालांकि इस मामले ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि पर सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं.

calender
25 May 2025, 03:28 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag