score Card

‘बिग बॉस 19’ के सभी कंटेस्टेंट के नाम आए सामने, देखें पूरी लिस्ट

‘बिग बॉस’ 19 सीजन की शुरुआत हो चुकी है. इसी के साथ 16 कंफर्म कंटेस्टेंट के नाम सामने आ चुके हैं. देखें पूरी लिस्ट...

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Bigg Boss 19: सलमान खान के चाहने वालों के लिए खुशखबरी यह है कि उनका पसंदीदा शो ‘बिग बॉस’ का 19वां सीजन शुरू हो चुका है. 24 अगस्त से ऑन-एयर हुए इस शो का ग्रैंड प्रीमियर बेहद धमाकेदार रहा, जहां सलमान खान ने सभी प्रतिभागियों से दर्शकों का परिचय कराया. अब हर दिन रात 10:30 बजे टीवी पर और रात 9 बजे ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर दर्शक इस शो का आनंद ले सकते हैं.

16 कंटेस्टेंट्स की एंट्री

इस सीजन में कुल 16 प्रतिभागियों ने घर में प्रवेश किया है. इनमें अशनूर कौर, जीशान कादरी, तान्या मित्तल, आवेज दरबार, नगमा मिराजकर, नेहल चुडासमा, बशीर अली, अभिषेक बजाज, गौरव खन्ना, नतालिया जानोसजेक, फरहाना भट्ट, प्रणित मोरे, नीलम गिरी, कुनिदा सदानंद, मृदुल तिवारी और अमाल मलिक शामिल हैं. इन सभी के बीच आगामी महीनों में खिताब जीतने की कड़ी जंग देखने को मिलेगी.

शो का नया प्रयोग

इस बार मेकर्स ने शो में पॉलिटिकल थीम पेश की है. उनका कहना है कि घर के अंदर पूरा लोकतंत्र होगा और फैसले कंटेस्टेंट्स मिलकर लेंगे. यानी घर का संचालन काफी हद तक प्रतिभागियों की रणनीति और पारस्परिक संबंधों पर निर्भर करेगा. यह प्रयोग दर्शकों को एक नया ट्विस्ट और रोचक अनुभव देने वाला है.

टीवी से पहले ओटीटी पर टेलीकास्ट

‘बिग बॉस 19’ में एक खास बदलाव यह भी है कि शो के एपिसोड पहले ओटीटी पर और बाद में टीवी पर प्रसारित होंगे. यानी दर्शक चाहें तो जियो हॉटस्टार पर रात 9 बजे ही एपिसोड देख सकते हैं, जबकि टीवी पर यह 10:30 बजे आएगा. इससे डिजिटल दर्शकों को अतिरिक्त लाभ मिलेगा.

रिश्तों का तड़का

शो में ड्रामा और टकराव के साथ-साथ रिश्तों की कहानियां भी आकर्षण का केंद्र रहती हैं. इस बार आवेज दरबार और नगमा मिराजकर कपल के रूप में एंट्री कर चुके हैं. दोनों रियल लाइफ में एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और अब दर्शक देखेंगे कि बिग बॉस हाउस के माहौल में उनका रिश्ता कैसे परखा जाता है.

शो की अवधि

‘बिग बॉस’ का यह सीजन लगभग चार महीने तक चलने वाला है. इस दौरान दर्शकों को रणनीति, राजनीति, भावनात्मक पल और मनोरंजन का पूरा पैकेज देखने को मिलेगा. अंत में, केवल एक कंटेस्टेंट विजेता बनेगा, लेकिन फिलहाल सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि कौन शो में सबसे लंबा टिक पाता है.

calender
25 August 2025, 08:36 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag