Rishi Kapoor Birthday: ऋषि कपूर के साथ कैसा था रणबीर का रिश्ता?, एक्टर की लिखी किताब में हुआ खुलासा

Rishi Kapoor Birthday: आज ऋषि कपूर का जन्मदिन है, इस मौके पर नीतू कपूर ने रणबीर कपूर और उनके पिता के रिश्ते को लेकर खुलासा किया है.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • 30 अप्रैल 2020 को ऋषि कपूर का निधन हो गया था
  • रणबीर कपूर आज भी स्क्रीनसेवर ऋषि कपूर का फोटो है

Rishi Kapoor Birthday: ऋषि कपूर का जन्म 4 सितंबर 1952 को राज कपूर के घर में हुआ था. ऋषि कपूर ने बहुत ही कम उम्र में फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. उन्होने फिल्म 'मेरा नाम जोकर' में वह चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपना करियर शुरू किया था. अपनी ज़िंदगी में उन्होने एक से एक बढ़कर सुपरहिट फिल्में दी हैं. आज उनके जन्मदिन के मौके पर ऋषि कपूर की ज़िंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें जानते हैं.

71 साल के हुए ऋषि कपूर

30 अप्रैल 2020 को फिल्म जगत के सुपरस्टार ऋषि कपूर का निधन हो गया था. आज अगर वो ज़िंदा होते तो 71 साल के होते. इस मौके पर ऋषि कपूर की पत्नी नीतू कपूर ने खुलासा किया कि ऋषि के उनके बच्चों के साथ कैसे रिश्ते थे. नीतू कपूर ने बताया कि 'रणबीर कपूर आज भी स्क्रीनसेवर के रूप में ऋषि की तस्वीर लगाए हुए हैं.'

ऋषि कपूर की किताब में कई खुलासे

ऋषि कपूर ने एक किताब लिखी थी जो साल 2017 में आई, इस किताब में उन्होनें अपनी ज़िंदगी से जुड़े कई किस्से साझा किए हैं. किताब में ऋषि कपूर ने अपने बच्चों के साथ कैसा रिश्ता था इस बात का भी खुलासा किया था. 

बच्चों के साथ थे स्ट्रिक्ट

ऋषि कपूर आम पिता के समान ही एक सख्त पिता थे. हालांकि उन्होने कभी अपने बच्चों करियर में हस्तक्षेप नहीं किया था. लेकिन उनको हमेशा इस बात का अफसोस रहा कि वो अपने बच्चों के दोस्त नहीं बन पाए. ऋषि कपूर का कहना था कि उनकी पत्नी नीतू कपूर बेटे रणबीर के ज़्यादा करीब रही हैं.

उनकी किताब में एक लाइन थी जिसमें लिखा था कि ''हमारे बीच जो दूरी है, वह मेरे और मेरे पिता के बीच की दूरी के समान है. रणबीर और मैं इस जगह से एक-दूसरे को देखते हैं लेकिन एक-दूसरे को महसूस नहीं कर पाते. कम से कम, मैं नहीं कर सकता. कई बार मुझे लगता है कि मैं अपने बेटे का दोस्त बनने से चूक गया हूं.'

ऋषि कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि 'मैं एक सख्त पिता था क्योंकि मुझे इस विश्वास के साथ बड़ा किया गया कि एक पिता को ऐसा ही होना चाहिए. इसके साथ ही रणबीर ने अपने पिता के साथ अपने रिश्ते को लेकर कहा था कि 'मेरे पिता दोस्त नहीं हैं. वह एक पिता हैं. मैं उस पर पलटकर जवाब नहीं दे सकता हूं.'
 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag