ना हिंदू ना मुस्लिम, करीना कपूर खान निभा रही हैं ये धर्म? घर के स्टाफ ने किया खुलासा

Kareena Kapoor Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. अपनी फिल्म क्रू के बाद से बेबो ने खूब वाहवाही लूटी थी. हाल में करीना कपूर की हाउसहेल्प और उनके बच्चों की आया ललिता डिसिल्वा का एक इंटरव्यू काफी चर्चा में है. ललिता ने पिंकविला से बातचीत में करीना और सैफ के घर से जुड़े कई अनसुने खुलासे किए हैं. इनमें तैमूर की नैनी ने यह भी बताया कि सैफ अली खान से शादी के बाद करीना न हिंदू धर्म को मानती हैं न और ही इस्लाम को.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Kareena Kapoor Khan: एक्ट्रेस करीना कपूर ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दी हैं. वह हमेशा सुर्खियों में रहती थीं. उनके बेटे तैमूर और जेह भी चर्चा होती रहती हैं. मीडिया के सामने दोनों को अक्सर पोज देते हुए देखा जाता है. तैमूर और जेह हमेशा अपनी केयरटेकर ललिता डिसिल्वा के साथ नजर आते हैं. हाल ही में ललिता को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में भी देखा गया था. कम ही लोग जानते हैं कि उन्होंने अंबानी के घर में बच्चों का ख्याल रखा है. ललिता डिसिल्वा ने खान परिवार के साथ अपनी यादें ताजा कीं. खास बात ये है कि उन्होंने ये भी बताया है कि करीना कपूर किस धर्म का पालन करती हैं.

ललिता डिसिल्वा ने यूट्यूब चैनल हिंदी रश को इंटरव्यू दिया. जब उनसे पूछा गया कि एक मां के तौर पर करीना कैसी हैं तो उन्होंने कहा, 'करीना अपने बच्चों से बहुत प्यार करती हैं. इससे भी जरूरी बात यह है कि वह बहुत अनुशासित हैं. मुझे लगता है कि उनकी मां (बबीता) भी बहुत अनुशासित हैं.

तैमूर की नैनी ने किया खुलासा

आगे उन्होंने बताया कि मैंने व्यक्तिगत रूप से करीना का बचपन नहीं देखा है, लेकिन उन्होंने जो कहा, उससे मुझे पता है कि उनकी मां भी बहुत अनुशासित थीं. हमेशा अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित किया और एक शेड्यूल बनाया और उसका पालन किया. करीना कपूर अपनी मां की तरह ईसाई धर्म का पालन करती हैं. वह मुझसे कहती थी, अगर तुम्हें भजन बजाना पसंद है तो मेरे बच्चों के लिए भजन बजाओ. करीना ने मुझसे एक पंजाबी भजन ओंकार बजाने के लिए कहा.

कौन सा धर्म मानती हैं एक्ट्रेस

ललिता ने हाल ही में उन अफवाहों के बारे में खुलासा किया कि उन्हें हर महीने 2.5 लाख रुपये मिल रहे थे. इसके साथ ही बताया की खान परिवार में कांम करने वाले सभी लोगों के लिए एक जैसा ही खाना बनता है. सुबह की दिनचर्या यह है कि स्टाफ, करीना और सैफ सभी एक जैसा खाना खाते हैं. स्टाफ के लिए अलग से भोजन जैसी कोई व्यवस्था नहीं है. हम सभी ने एक जैसा ही खाना खाया है.

करीना की आने वाली फिल्म

करीना कपूर खान एक बार फिर अपनी आने वाली फिल्म सिंघम अगेन में नजर आएंगी. फिल्म में अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर भी अहम भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म इसी दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसकी टक्कर कार्तिक आर्यन और विद्या बालन की भूल भुलैया 3 से होगी.

calender
31 July 2024, 11:05 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag