कब है सावन की शिवरात्रि, करें ये उपाय, बरसेगी भगवान भोलेनाथ की कृपा

Sawan Shivratri 2024: सावन शिवरात्रि, जिसे श्रावण शिवरात्रि या मासिक शिवरात्रि भी कहा जाता है. यह श्रावण माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है. यह पर्व भगवान शिव की पूजा के लिए समर्पित है. ऐसी मान्यता है कि इस शुभ अवसर भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा करने से अक्षय फलों की प्राप्ति होती है. साथ ही घर में धन की कमी नहीं रहती है. यह दिन शिव-पार्वती के मिलन का भी प्रतीक है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Sawan Shivratri 2024: सावन का पावन महीना चल रहा है. ऐसे में मासिक शिवरात्रि भी आने वाली है. यह दिन खासतौर पर महादेव को समर्पित है. हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि का पर्व बेहद उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस बार सावन शिवरात्रि की डेट को लेकर कई लोग कन्फ्यूज हो रहे हैं. कुछ लोग सावन शिवरात्रि 01 अगस्त की बता रहे हैं. वहीं, कुछ लोग सावन शिवरात्रि 02 अगस्त को मनाने की बात कह रहे हैं. तो आइए जानते हैं कि हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार शिवरात्री कब है. 

हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 02 अगस्त को दोपहर 03 बजकर 26 मिनट पर शुरू होगी और इसके अगले दिन यानी 03 अगस्त को दोपहर 03 बजकर 50 मिनट पर समाप्त होगी. ऐसे में सावन शिवरात्रि का पर्व 02 अगस्त को मनाया जाएगा.

सावन शिवरात्रि उपाय 

शादी में आ रही बाधा को दूर करने के लिए सावन सोमवार के दिन महादेव का अभिषेक करें. साथ ही जल्द विवाह होने की कामना करें. इस टोटके को करने से विवाह में आ रही बाधा दूर हो जाती है.

सावन शिवरात्रि पूजन विधि

इस दिन सुबह जल्दी उठें और स्नान करें. पूजा अनुष्ठान शुरू करने से पहले पूजा कक्ष को साफ कर लें. भगवान शिव की प्रतिमा और शिवलिंग का जलाभिषेक करें. पंचामृत और गंगाजल से अभिषेक करें. अलग-अलग फूल, बेल पत्र, भांग और धतूरा चढ़ाएं. सफेद चंदन से शिव जी के माथे पर त्रिपुंड बनाएं. दीया जलाएं और भगवान शिव को खीर का भोग लगाएं. 

इन राशि के जातकों पर होगी विशेष कृपा

सावन का पवित्र महीना चल रहा है और भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए शिव भक्त अनेक प्रकार के उपाय भी कर रहे हैं. इसी महीने में सावन की मासिक शिवरात्रि भी आती है जिसका महत्व अधिक बताया गया है. ज्योतिष गणना के मुताबिक सावन की शिवरात्रि से पांच राशि के जातक पर भोलेनाथ की विशेष कृपा रहेगी. जिसमें मिथुन राशि, सिंह राशि, कन्या तुला और मीन राशि के जातक शामिल है.

calender
31 July 2024, 10:00 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो