बदला पूरा! इजरायल ने हमास चीफ इस्माइल हानिया को तेहरान में मार गिराया
Hamas chief Ismail Haniyeh: इजरायल के सालों से सिरदर्द बने हमास सरगना इस्माइल हानिया को मार गिराया है. उसकी हत्या ईरान की राजधानी तेहरान में हुई है. हानिया के साथ उसका गार्डन भी भी मारा गया है. हानिया, इजरायल की हिट लिस्ट में शामिल था. उसकी मौत को 7 अक्टूबर को हुए हमले के बदले के रूप में देखा जा रहा है. ईरानी मीडिया की रिपोर्ट में इसकी पुष्टि की गई है.

Hamas chief Ismail Haniyeh: हमास का पॉलिटिकल चीफ इस्माइल हानिया मारा गया है. ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने इसकी पुष्टि कर दी है. तेहरान में हमास के प्रमुख के आवास को निशाना बनाकर इस्माइल हनिया और उनकेगार्ड को मार गिराया गया है. IRGC ने बताया कि हमला आज सुबह यानी बुधवार तड़के किया गया है. ये इजरायल की 24 घंटे में दूसरी बड़ी कामयाबी है. उसने 24 घंटे में अपने 2 बड़े दुश्मनों को मार गिराया है.
मंगलवार को हानिया, ईरान के नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण में शामिल हुआ थे. उन्होंने ईरान के सर्वोच्च नेता से मुलाकात की थी. बताया जा रहा है कि तेहरान में उसके घर को निशाना बनाया गया है. इजरायल काफी लंबे समय से हानिया को निशाने पर ले रहा था. अभी जाकर उसे कामयाबी मिली है.
Hamas chief Ismail Haniyeh and one of his bodyguards were killed after their residence in Tehran was targeted, Iran's Islamic Revolutionary Guard Corps (IRGC) confirmed in a statement, Iranian media reports.
— ANI (@ANI) July 31, 2024
हमास ने क्या कहा?
इस्माइल हानिया की हत्या के बाद हमास का कहना है कि अल्लाह के रास्ते मारे गए लोगों को मरा हुआ न समझो, वो अपने रब के पास जीवित हैं. इस्लामिक रजिस्टेंस मूवमेंट हमास हमारे महान फिलिस्तीनी स्वतंत्र लोगों के बेटों के लिए शोक व्यक्त करता है. शहीद सेनानी इस्माइल हानिया आंदोलन के नेता ईरानी राष्ट्रपति के शफथ ग्रहण में पहुंचे थे. वहां वो विश्वासघात के परिणामस्वरूप गुजर गए. हम अल्लाह के हैं और उसी की पास लौटेंगे. हानिया की हत्या की सजा जरूर मिलेगी.
कौन है हानिया?
इस्माइल हनीया 1962 में गाजा पट्टी के अल-शती शरणार्थी शिविर में जन्मा था. इस्माइल ने 2006 से 2007 में फिलिस्तीनी प्राधिकरण (पीए) के प्रधानमंत्री के तौर पर काम किया है. हमास ने 2006 के फिलिस्तीनी चुनावों में अधिकांश सीटें जीती थीं. इसके बाद सरकार को भंग कर गाजा पट्टी में एक स्वायत्त हमास के नेतृत्व वाले प्रशासन की स्थापना की थी. हानिया ने गाजा पट्टी (2007-14) में सरकार के नेता के रूप में काम किया था. 2017 में उन्हें हमास के राजनीतिक ब्यूरो प्रमुख बनाया गया था.