score Card

बॉयफ्रेंड संग घूमने जाने पर, ब्राजील की तैराक हुई पेरिस ओलंपिक से बाहर

ब्राजील की तैराक को बॉयफ्रेंड के साथ बाहर निकलना बहुत भारी पड़ा है. दरअसल वह अपने प्रेमी के साथ एफ़िल टॉवर की अपनी यात्रा करने गई थीं. जिसके बाद उनके लिए ये सख्त कदम उठाया गया. विएरा से जब ओलंपिक के बड़े अधिकारियों ने जवाब मांगा तो उन्होंने बहुत ही गुस्से भरे अंदाज में अपनी बात रखी. विएरा को एक प्रमुख नियम तोड़ने के बाद घर जाने के लिए कह दिया गया.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Paris: पेरिस ओलंपिक में ब्राजील की तैराक एना कैरोलिना विएरा को बीते दिन यानी 30 जुलाई को ओलंपिक खेल से बाहर कर दिया गया है. इसके पीछे का कारण सुनकर आप हैरान होने वाले हैं. मिली जानकारी के अनुसार बीते 26 जुलाई को पेरिस में एफिल टॉवर देखने के लिए एना कैरोलिना अपने प्रेमी के साथ बिना अनुमति के बाहर निकल गई थी. जिसकी जानकारी होने पर विएरा को वापस घर का रास्ता दिखा दिया गया है. वहीं उसके प्रेमी गेब्रियल सैंटोस, जो ब्राजील की टीम में तैराक भी है इनको बड़े अधिकारियों की तरफ से सख्त चेतावनी दी गई है. 

विएरा को कर दिया ओलंपिक से बाहर 

एना कैरोलिना विएरा को खेल से बाहर जाने के लिए इसलिए बोला गया क्योंकि ब्राजील ओलंपिक समिति की तरफ से नियमों का तोड़ने पर जब सवाल किया गया तो उन्होंने अपमानजनक और आक्रामक तरीके से सवालों का जवाब दिया. जिसके बाद सीओबी ने बिना अनुमति के ओलंपिक गांव छोड़ने के लिए दो एथलीटों को दंडित करने का फैसला किया. वहीं एथलीट गेब्रियल सैंटोस को चेतावनी दी गई और एथलीट एना कैरोलिना विएरा को ओलंपिक से हटाने की सजा सुनाई गई. जिसके बाद विएरा गुस्से में तुरंत ब्राजील चली गईं. 

जलीय खेल परिसंघ ने दिया बयान 

ब्राजील के जलीय खेल परिसंघ ने एक बयान दिया है. उन्होंने कहा कि विएरा ने इंस्टाग्राम पर अपनी कहानी सुनाकर अपना पक्ष रखा है. उन्होंने कहा कि "मेरी चीजें वहां ओलंपिक विलेज में हैं, मैं शॉर्ट्स में एयरपोर्ट गया था. मुझे एयरपोर्ट पर अपना सूटकेस खोलना पड़ा. मैं पुर्तगाल में हूँ, मैं रेसिफ़ और फिर साओ पाउलो जा रहा हूँ. मैंने पहले ही उत्पीड़न की शिकायत दर्ज किया. मगर कुछ भी हल नहीं निकला. टीम के अंदर उत्पीड़न किया जाता है. मैं अपने वकीलों से बात करूँगा. मैं सब कुछ बताने का वादा करता हूँ. मैं दुखी हूँ, घबराया हुआ हूं, मगर मन की शांति के साथ मैं जानता हूं कि मैं कौन हूं, मेरा चरित्र और मेरा स्वभाव क्या है.

विएरा और सैंटोस अपनी प्रतियोगिता से एक रात पहले विलेज से चुपके से निकल गए थे. यह जोड़ा ब्राज़ील की पुरुष और महिला 4x100 मीटर फ़्रीस्टाइल रिले टीमों का हिस्सा था. जो इस घटना के बाद फ़ाइनल के लिए क्वालीफाई करने में विफल रही है. 

calender
30 July 2024, 11:14 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag