सैफ अली खान मामले में नया CCTV आया सामने, घर में घुसते हुए दिखा संदिग्ध
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के घर घुसपैठ मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. घटना का नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति को उनके अपार्टमेंट से सीढ़ियों के रास्ते भागते हुए देखा गया. इस फुटेज के आधार पर पुलिस ने जांच तेज कर दी है.
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में बीते दिन एक अनजान व्यक्ति ने घुसपैठ की कोशिश की थी. हालांकि, सुरक्षा गार्ड्स और सैफ की टीम की सतर्कता से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. सैफ अली खान और उनका परिवार इस घटना के दौरान पूरी तरह से सुरक्षित रहे. घुसपैठ मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है.
इस बीच घटना का नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति को उनके अपार्टमेंट से सीढ़ियों के रास्ते भागते हुए देखा गया. इस फुटेज के आधार पर पुलिस ने जांच तेज कर दी है.