पत्नी का खुलासा सुन फराह खान रह गईं हैरान! गडकरी ने क्यों तोड़ डाला था अपने ससुर का घर
राजनीति और मनोरजन जगत का मिलन हो तो जनता और दर्शक दोनों को मजा आता है. हाल ही में नितिन गडकरी और फराह खान पॉडकास्ट के दौरान आमने-सामने हुए, जहां गडकरी ने कई बड़े मजेदार खुलासे किए.

नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं. हाल ही में वे मशहूर फिल्म डायरेक्टर फराह खान के यूट्यूब चैनल पर पहुंचे. वहां अपनी पत्नी कंचन गडकरी के साथ उन्होंने निजी जिंदगी के कई मजेदार किस्से सुनाए। फराह और उनके कुक दिलीप के साथ हुई बातचीत में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए, जिनमें एक था ससुर के घर को सड़क के लिए तोड़ने की कहानी.
शादी की सालगिरह भूल गए गडकरी
मंत्री जीव्लॉग की शुरुआत में फराह ने गडकरी दंपति से उनकी शादी के बारे में पूछा. नितिन गडकरी ने मुस्कुराते हुए कहा कि सालगिरह की तारीख उन्हें ठीक से याद नहीं, बेहतर है कंचन बताएं. फराह ने तुरंत मजाक उड़ाया कि ये तो बिल्कुल मर्दों वाली आदत है. कंचन ने हंसते हुए बताया कि उनकी शादी को 41 साल पूरे हो चुके हैं. यह बात सुनकर सभी हंस पड़े.
सड़क के लिए ससुर का तोड़ा घर
बातचीत के दौरान दिलीप ने अपने गांव में सड़क बनाने की गुजारिश की. फराह थोड़ा चिढ़कर बोलीं कि सड़क तो दिलीप के घर के बीच से बना दो. कंचन गडकरी ने बीच में टोका और कहा कि ऐसा हुआ तो घर ही नहीं बचेगा, बिल्कुल मेरे पिता के घर की तरह. फराह हैरान रह गईं.
नितिन गडकरी ने मुस्कुराते हुए खुलासा किया कि सड़क चौड़ी करने के लिए उन्होंने अपनी पत्नी के पिता का घर तोड़ दिया था. फराह ने पूछा कि क्या नया घर बनवाया? गडकरी ने कहा, नहीं, सिर्फ मुआवजा दिया. यह सुनकर फराह और दिलीप हैरान रह गए.
गडकरी की पड़ोसन हैं सोनिया गांधी
गडकरी ने अपने दिल्ली वाले घर के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी उनके पड़ोस में रहती हैं. पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी यहीं रहते थे. गडकरी ने हंसते हुए याद किया कि वे उनके घर जाते थे और मोरों को दाना खिलाते थे. यह सुनकर फराह ने कहा कि राजनीति में भी इतनी दोस्ती अच्छी बात है.
मंत्री पद का मजेदार फायदा
एक और मजेदार किस्सा कोलकाता का था. गडकरी को वहां एक रेस्टोरेंट का चाइनीज खाना बहुत पसंद आया. उन्होंने शेफ को घर पर ट्रेनिंग देने को कहा, लेकिन मना कर दिया. गडकरी ने बताया कि रेस्टोरेंट पोर्ट ट्रस्ट की जमीन पर है और वे शिपिंग मंत्री हैं, इसलिए लीज कैंसिल करने की धमकी दी. आखिरकार शेफ मान गए.
फराह ने हंसते हुए कहा कि पावर का सही इस्तेमाल किया. यह व्लॉग सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गडकरी की सादगी और हाजिरजवाबी ने लोगों का दिल जीत लिया. फराह का अंदाज भी सबको पसंद आ रहा है.


