'मुस्लिम उम्मीदवार नहीं चाहिए' कथित ऑडियो से घिरे बीजेपी सांसद अशोक चव्हाण

नांदेड महानगरपालिका चुनाव से पहले बीजेपी सांसद अशोक चव्हाण का एक कथित ऑडियो क्लिप सामने आया है, जिसमें "मुस्लिम उम्मीदवार नहीं चाहिए" जैसे बयान का आरोप लगाया जा रहा है. इस क्लिप के वायरल होते ही राजनीतिक हलकों में हड़कंप मच गया है.

Yogita Pandey
Edited By: Yogita Pandey

महाराष्ट्र: नांदेड महानगरपालिका चुनाव से पहले बीजेपी सांसद अशोक चव्हाण का एक कथित ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद सियासी माहौल गर्मा गया है. इस ऑडियो को लेकर विपक्ष ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला है, वहीं पार्टी के भीतर भी बयानबाजी तेज हो गई है. क्लिप में कथित तौर पर यह कहते हुए सुना जा रहा है कि "मुस्लिम उम्मीदवार नहीं चाहिए, सिर्फ हिंदुओं का पैनल बनेगा", जिसके बाद मामला और संवेदनशील हो गया है.

यह विवाद ऐसे वक्त पर सामने आया है जब पहले से ही बीजेपी पर टिकट वितरण को लेकर सवाल उठ रहे हैं. वायरल ऑडियो क्लिप को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल मची हुई है और इसे नांदेड के प्रभाग क्रमांक 14, इतवारा मदीनानगर से जोड़कर देखा जा रहा है.

मुस्लिम उम्मीदवार को लेकर विवाद

आरोप है कि नांदेड के मुस्लिम बहुल इलाके के लिए जब एक इच्छुक कार्यकर्ता ने मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट देने का प्रस्ताव रखा, तो उसे सिरे से खारिज कर दिया गया. कथित तौर पर बीजेपी सांसद अशोक चव्हाण और पूर्व राज्यमंत्री डी.पी. सावंत ने साफ कहा कि केवल हिंदू उम्मीदवारों का पैनल तैयार किया जाएगा. साथ ही यह भरोसा भी दिया गया कि चुनावी खर्च पार्टी खुद वहन करेगी.अब बीजेपी विधायक ने इस बारे में सफाई दी है.

50-50 लाख रुपये लेकर टिकट देने का आरोप

यह विवाद उस समय और गहरा गया जब बीजेपी पर टिकट वितरण के बदले 50-50 लाख रुपये लेने और पुराने वफादार कार्यकर्ताओं की अनदेखी करने के आरोप पहले से ही लगाए जा रहे हैं. हालांकि, जेबीटी इस वायरल ऑडियो क्लिप की पुष्टि नहीं करता और इसी वजह से ऑडियो सार्वजनिक रूप से नहीं सुनाया गया है. बताया जा रहा है कि पूरी बातचीत मराठी भाषा में है और आवाज बीजेपी सांसद अशोक चव्हाण की बताई जा रही है.

ऑडियो क्लिप पर सियासी बयानबाजी तेज

मामले के तूल पकड़ने के बाद राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है. इस मुद्दे पर बीजेपी सांसद अशोक चव्हाण और अजित पवार गुट के नेता प्रताप पाटिल चिखलीकर आमने-सामने आ गए हैं. चिखलीकर ने चव्हाण पर निशाना साधते हुए उन्हें 'साठी बुद्धी नाठी' (बुढ़ापे में मतिभ्रम) कहकर तंज कसा, जिससे विवाद और बढ़ गया है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag