score Card

सैफ अली खान हमला मामले में एक आरोपी की हुई पहचान, मुंबई पुलिस की जांच में अब तक क्या-क्या आया सामने?

एक्टर सैफ अली खान पर गुरुवार तड़के हमला हुआ. अनजान शख्स ने घर में घुसकर उनपर हमला किया. उसने सैफ पर 6 बार चाकू से वार किए, जिसमें से 2 गहरे थे. घटना के बाद सैफ को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के केस में मुंबई पुलिस ने बड़ा दावा किया है. बांद्रा पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने कहा कि एक आरोपी की पहचान कर ली गई है. चोरी के इरादे से आरोपी घुसा था. आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी के बाद आगे की डिटेल साझा की जाएगी. पुलिस ने कहा कि चोरी के दौरान सैफ अली खान से हाथापाई हुई. 

सैफ अली खान, मौजूदा वक्त में मुंबई की लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती हैं. उन्हें आईसीयू वार्ड में रखा गया है. बीती रात करीब 2 बजे के आस-पास सैफ अली खान के घर में उन पर चाकू से हमला कर दिया गया. मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना उनके घर में स्थित बच्चों के कमरे में हुई. सैफ अली खान, मुंबई के बांद्रा में अपने परिवार के साथ रहते हैं. उनका अपार्टमेंट बिल्डिंग की 7वीं मंजिल पर है. 

सीसीटीवी फुटेज में नहीं दिखा कोई 

सूत्रों ने कहा कि आरोपी सीढ़ी के माध्यम से बारहवीं मंजिल पर पहुंचा, जहां सैफ अली खान रहते हैं. फायर स्केप का इस्तेमाल किया गया. उसने चोरी करने की कोशिश की और सैफ अली खान पर हमला किया और वो फरार हो गया. मुंबई पुलिस ने बताया कि घटना से दो घंटे पहले की सीसीटीवी फुटेज को उन्होंने देखा है. फुटेज में कोई अंदर जाते हुए नजर नहीं आ रहा. ऐसे में पुलिस को शक है कि हमलावर अंदर ही था. मुंबई पुलिस की टीम सैफ अली खान के घर पहुंचकर हर एंगल से जांच कर रही है. एक्टर के घर के 5 स्टाफ मेंबर्स से पूछताछ की जा रही है.

हमले के वक्त करीना और बच्चे थे घर पर

रिपोर्टस के अनुसार जब अनजान शख्स घर में दाखिल हुआ तब महिला स्टाफ ने उसे देखा और चिल्लाना शुरू किया था. इसके बाद सैफ अली खान, जो उस वक्त घर में ही मौजूद थे, उसके पास पहुंचे. इसके बाद हाथापाई हुई और महिला स्टाफ के हाथ पर चोट लग गई. सीसीटीवी फुटेज में कोई भी शख्स आते हुए या जाते हुए नहीं दिखाई दे रहा है. मेन गेट से अंदर कोई नहीं आया. फोर्स एंट्री का कोई साइन अबतक पुलिस को नहीं मिला है. जिस समय घटना घटी सैफ, करीना और उनके दोनों बच्चे घर पर ही थे. हमला होने के बाद सैफ अली खान के घर से पुलिस को फोन किया गया था.

पुलिस ने बीएनएस की धारा 109 (हत्या का प्रयास) के साथ-साथ अन्य संबंधित धाराओं, जिसमें ट्रेस पासिंग भी शामिल है, के तहत बांद्रा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.

सैफ-करीना की टीम ने हमले पर क्या कहा?

सैफ की PR टीम की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, सैफ के घर पर चोरी की कोशिश हुई थी. अभी अस्पताल में उनकी सर्जरी हो रही है. मीडिया और फैंस से धैर्य बनाए रखने की अपील करते हैं. ये पुलिस केस है. हम आपको स्थिति के बारे में अपडेट करते रहेंगे. 

करीना कपूर की टीम ने बयान जारी कर बताया कि उनके घर में चोरी की कोशिश हुई थी. जिसमें सैफ के हाथ में चोट लगी है. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. बाकी पूरा परिवार ठीक है. मीडिया से धैर्य बनाए रखने को कहा गया है.

calender
16 January 2025, 01:54 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag