score Card

Parveen Babi Death Anniversary: बेहद दर्दनाक थी परवीन बाबी के आखिरी दिन, मरने के बाद भी लाश लेने नहीं पहुंचे थे घरवाले

Parveen Babi: हिंदी सिनेमा में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरने वाली एक्ट्रेस परवीन बाबी के जिंदगी के आखिरी दिन बेहद दर्दनाक थे. आज एक्ट्रेस की डेथ एनिवर्सरी है तो चलिए इस मौके पर उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बाते जानते हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Parveen Babi Death Anniversary: बॉलीवुड इंडस्ट्री एक ऐसी दुनिया है जहां उगते हुए सूरज को सलाम और डूबते हुए सूरज को भूला दिया जाता है. कुछ ऐसे ही एक्ट्रेस परवीन बाबी के साथ भी हुआ था. ये वहीं परवीन बाबी है जिनकी फोटो पहली बार टाइम मैंगनीज के कवर पर फीचर हुई थी.

70 और 80 के दशक में परवीन बाबी सिनेमा में अपनी अदाकारी से आग लगाने वाली मशहूर एक्ट्रेस में से एक थी लेकिन दुर्भाग्य की बात ये है कि, जिस एक्ट्रेस को इतना बेशुमार प्यार और शोहरत मिला वो अपनी जिंदगी के दुख भरे दिन अकेले बिताई और दुनिया को अलविदा कह दिया. जिस दौरान एक्ट्रेस ने सिनेमा से दूरी बनाई उस दौरान उनके सभी चाहने वाले यहां तक की परिवार वालों ने भी दूरी बना लिया. तो चलिए आज उनके डेथ एनिवर्सरी पर उनके बारे में जानते हैं.

बेहद दर्दनाक थी परवीन बाबी की मौत-

परवीन बाबी की मौत 20 जनवरी 2005 को हो गई थी उस दौरान वह 50 साल की थी. जानकारी के मुताबिक जब एक्ट्रेस की मौत हुई तब उनके पास कोई भी नहीं था वो बिल्कुल अकेली थी. बताया जाता है कि, एक्ट्रेस डायबिटीज की मरीज थी जिस कारण उसके पैर में गैंग्रीन नाम की बीमारी हुई थी. इस वजह से एक्ट्रेस कई लोगों को अपनी जान की दुश्मन समझने लगी थी. एक्ट्रेस की हालत दिन -ब-दिन बिगड़ती जा रही थी. नौबत यहां तक आ गई कि, इंडस्ट्री की लोगों ने उनसे दूरी बना ली और फिर एक दिन अचानक उनकी मौत की खबर मिली.

तीन दिन तक कमरे में पड़ी रही परवीन बाबी की लाश-

परवीन बाबी जुहू में एज रिवेरा बिल्डिंग में 7वीं मंजिल पर रहती थी. अपने बीमारी के कारण फिल्मी दुनिया से दूर हुई ही थी साथ ही अपने परिवार वालों से भी दूर अकेली हो गई थी. इस बिल्डिंग में एक्ट्रेस की मौत हो गई थी लेकिन मौत के बाद 3 दिन तक उनकी लाश कमरे में पड़ी रही. एक दिन जब उनके मैनेजर एक्ट्रेस के फ्लैट के बाहर देखा कि, दूध के पैकेट और पेपर इकट्ठा पड़ा है तो उन्हें शक हुआ फिर उसने पुलिस को फोन कर दिया. पुलिस जब आई तो दरवाजा अंदर से बंद था जिस तोड़कर अंदर गए तो नजारा कुछ और ही था जिसे देखकर सभी के होश उड़ा गए है.

लाश लेने भी नहीं पहुंचे घरवाले-

एक्ट्रेस की दुर्गति देखिए कि, मरने के बाद उनकी लाश लेने तो दूर देखने तक उनके घरवाले नहीं आए. उनके परिवार ने उनके बारे में कोई खोज खबर नहीं ली. हालांकि महेश भट्ट ने एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार में मदद की. बता दें कि, एक्ट्रेस के बॉडी का पोस्टमार्टम कूपर हॉस्पिटल में किया गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में परवीन बाबी के पेट में खाने का एक कण भी नहीं मिला. यानि एक्ट्रेस ने मौत से पहले कुछ नहीं खाया था वह बिल्कुल भूखी थी. हालांकि उनके शरीर से शराब जरूर मिला था.

calender
19 January 2024, 09:56 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag