NRI से लेकर इंजीनियर तक, ये 16 लोग राखी सांवत के थे दिवाने, दुल्हन बनाने को थे बेताब
Rakhi Sawant Marriage Controversy: बॉलीवुड की आइटम और ड्रामा क्वीन राखी सावंत का नाम विवादों से जुड़ा रहा है, खासकर उनकी शादीशुदा जिंदगी को लेकर. उन्होंने दो बार शादी की लेकिन दोनों ही रिश्ते ज्यादा समय तक नहीं टिके. अब हाल ही में उन्होंने पाकिस्तान जाने की इच्छा जताई, जिसके बाद वहां से उन्हें शादी के प्रस्ताव मिलने लगे.

Rakhi Sawant Marriage Controversy: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत एक बार फिर शादी को लेकर चर्चा में हैं. इस बार मामला भारत नहीं, बल्कि पाकिस्तान तक जा पहुंचा है. हाल ही में उन्होंने पाकिस्तान जाने की इच्छा जताई, जिसके बाद वहां से उन्हें शादी के प्रस्ताव मिलने लगे. इनमें एक्टर डोडी खान और 58 साल के मुफ्ती कवी का नाम शामिल था. हालांकि, राखी ने दोनों ही रिश्तों को ठुकरा दिया.
राखी सावंत का नाम विवादों से जुड़ा रहा है, खासकर उनकी शादीशुदा जिंदगी को लेकर. उन्होंने दो बार शादी की.पहली बार रितेश सिंह से और दूसरी बार आदिल खान दुर्रानी से, लेकिन दोनों ही रिश्ते ज्यादा समय तक नहीं टिके. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब राखी अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं. 16 साल पहले भी उन्होंने स्वयंवर रचाया था, जहां 16 लोगों ने उनसे शादी करने की इच्छा जताई थी. आइए जानते हैं उनकी शादी से जुड़े इन चर्चित किस्सों को.
16 साल पहले रचा था 'राखी का स्वयंवर'
2009 में राखी सावंत ने एक रियलिटी शो 'राखी का स्वयंवर' किया था, जिसमें 16 प्रतिभागियों ने उनकी दुल्हन बनने की ख्वाहिश जताई थी. यह शो दो महीने तक चला था और इसे राम कपूर ने होस्ट किया था. इस शो में एनआरआई बिजनेसमैन, फैशन डिजाइनर और यहां तक कि एक स्टूडेंट ने भी भाग लिया था.
'राखी का स्वयंवर' के प्रमुख कंटेस्टेंट:
इलेश परुजनवाला (NRI बिजनेसमैन)
मानस कत्याल
चिटिज जैन
पैसों और फेम के लिए की थी सगाई?
शो के फाइनल में राखी ने इलेश परुजनवाला को चुना और उनसे सगाई कर ली. हालांकि, कुछ समय बाद उन्होंने यह रिश्ता खत्म कर दिया. राखी ने खुद यह स्वीकार किया कि उन्होंने यह सगाई सिर्फ पैसों और फेम के लिए की थी. वहीं, इलेश ने इन आरोपों को गलत बताया था.
पाकिस्तान से मिले रिश्ते और मुफ्ती कवी का प्रस्ताव
हाल ही में राखी ने पाकिस्तान जाने की इच्छा जताई, जिसके बाद उन्हें वहां से शादी के प्रस्ताव मिलने लगे. इनमें से एक नाम पाकिस्तानी एक्टर डोडी खान का था, लेकिन उन्होंने राखी से शादी करने से इनकार कर दिया. इसके बाद मुफ्ती कवी ने राखी से निकाह करने की पेशकश की, लेकिन राखी ने इस प्रस्ताव को भी ठुकरा दिया.
राखी सावंत के स्वयंवर में शामिल हुए थे ये लोग
इलेश परुजनवाला - एनआरआई बिजनेसमैन
मानस कत्याल - मीडिया प्रोफेशनल
क्षितिज जैन - फैशन डिजाइनर और बिजनेसमैन
मनमोहन तिवारी - वकील और थिएटर एक्टर
लव खन्ना - मॉडल
अश्विन चौधरी - मैरिज ब्यूरो ओनर
रमन हांडा - एस्ट्रोलॉजर और वास्तु कंसलटेंट
कपिल माथुर - रिटेल मैनेजर
अतीरेक शर्मा - एक्टर
प्रणव दामले - मैकेनिकल इंजीनियर
राज कृपाल सिंह - स्टंटमैन
अथर परवेज - पुलिसमैन
अली बाना - कोरियोग्राफर
दीपक राघव - फिटनेस ट्रेनर
ऋषि द्विवेदी - प्रोफेशनल डांसर
अमन तलवार - स्टूडेंट
कब खत्म होगा ये सिलसिला?
राखी सावंत अपने बयानों और पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. चाहे 'स्वयंवर' का ड्रामा हो या पाकिस्तान में शादी की खबरें, वह हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं.