score Card

India's Got Latent कॉन्ट्रोवर्सी के बीच रणवीर इलाहाबादिया ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, कानूनी मुश्किलें बढ़ने पर दायर की याचिका

India’s Got Latent controversy: यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया "इंडियाज गॉट लैटेंट" शो में दिए गए एक विवादित बयान को लेकर कानूनी संकट में घिर गए हैं. बढ़ती कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए इलाहाबादिया ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है और सभी मामलों को एक साथ जोड़ने व दंडात्मक कार्रवाई से सुरक्षा की मांग की है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

India’s Got Latent controversy: मशहूर यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर विभिन्न राज्यों में दर्ज एफआईआर को चुनौती दी है. यह विवाद उनके एक बयान को लेकर उठा, जिसे उन्होंने स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के शो "इंडियाज गॉट लैटेंट" में दिया था. इस शो में माता-पिता के बारे में कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणियों के चलते इलाहाबादिया और अन्य कंटेंट क्रिएटर्स के खिलाफ कई आपराधिक शिकायतें दर्ज की गई हैं.

सोशल मीडिया पर बढ़ते विवाद और कानूनी कार्रवाई की आशंका के बीच रणवीर इलाहाबादिया ने अग्रिम जमानत की मांग की है. इस मामले में मुंबई पुलिस, असम पुलिस और साइबर सेल ने जांच तेज कर दी है. वहीं, राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने भी इस पर सख्त रुख अपनाते हुए शो में शामिल सभी लोगों को 17 फरवरी को दिल्ली में पेश होने का निर्देश दिया है.

रणवीर इलाहाबादिया ने मांगी कानूनी सुरक्षा

शुक्रवार को रणवीर इलाहाबादिया उर्फ बीयरबाइसेप्स ने संविधान के अनुच्छेद 32 के तहत सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की. इसमें उन्होंने विभिन्न राज्यों में दर्ज एफआईआर को एक साथ जोड़ने और दंडात्मक कार्रवाई से सुरक्षा की मांग की. उनके वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना से जल्द सुनवाई का अनुरोध किया, लेकिन अदालत ने तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया और पहले रजिस्ट्री से संपर्क करने का निर्देश दिया.

मुंबई पुलिस ने जारी किया समन, असम पुलिस भी सक्रिय

इस विवाद के चलते मुंबई पुलिस ने इलाहाबादिया को समन जारी कर खार पुलिस थाने में पूछताछ के लिए उपस्थित होने का आदेश दिया है. इससे पहले भी गुरुवार को उन्हें बुलाया गया था, लेकिन वह पेश नहीं हुए. इस मामले में असम पुलिस भी जांच में शामिल हो गई है. गुवाहाटी में दर्ज एक मामले के सिलसिले में असम पुलिस की टीम मुंबई पहुंची और महाराष्ट्र साइबर सेल से मुलाकात की.

शो के निर्माता और अन्य यूट्यूबर्स पर भी शिकंजा

मुंबई पुलिस अब तक सात लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है, जिनमें यूट्यूबर आशीष चंचलानी, कंटेंट क्रिएटर अपूर्व मखीजा और द हैबिटेट स्टूडियो के मालिक बलराज सिंह घई के पिता शामिल हैं. शो के प्रोडक्शन मैनेजर और चीफ प्रोग्रामर तुषार पुजारी समेत तीन अन्य कर्मचारियों ने भी अपने बयान दिए हैं.

राष्ट्रीय महिला आयोग ने 17 फरवरी को तलब किया

इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने भी कड़ा कदम उठाया है. आयोग ने शो के निर्माता तुषार पुजारी और सौरभ बोथरा समेत सभी संबंधित लोगों को 17 फरवरी को दिल्ली में पेश होने का नोटिस भेजा है. आयोग ने शो की अश्लीलता और माता-पिता पर की गई टिप्पणी को लेकर कड़ी नाराजगी जताई है.

समय रैना ने शो के वीडियो हटाए

मामले के बढ़ते विवाद को देखते हुए स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना ने बुधवार को बयान जारी कर कहा कि उन्होंने यूट्यूब से शो के सभी वीडियो हटा दिए हैं. उनका दावा है कि उनका उद्देश्य केवल मनोरंजन करना था, लेकिन यह मामला अब कानूनी पचड़े में फंस गया है.

calender
14 February 2025, 12:38 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag