score Card

पहले पत्नी का घोंटा गला, फिर मुंह में डाली गोंद, मरा समझ कर पुलिस को किया सरेंडर

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब हम मौक-ए-वारदात पर पहुंचे वहां पाया कि मंजुला की सांसें चल रही हैं. हमने तुरंत मंजुला को एंबुलेंस में डाला. चलती एंगुलेंस में उसका मुंह गर्म पानी से धोकर, हमने उसकी सांस लेने में आसानी करने की कोशिश की. फिर हमने मंजुला को एक अस्पताल में शिफ्ट कर दिया.

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

कर्नाटक के बेंगलुरु में एक हैरानी करने वाला मामला सामने आया है। पहले पति ने पत्नी का गला घोंटा. फिर उसके मुंह में गोंद डाल दी. जैसे ही उसे पता चला कि उसकी पत्नी की मृत्यु हो चुकी है तो सीधे पुलिस स्टेशन पहुंचा. खुद को सरेंडर करते हुए जुर्म कबूला. पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि महिला की सांसें चल रही थीं. महिला को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उसका इलाज जारी है. मामला नेलमंगला के हरोक्यतनहल्ली इलाके का है. 

.महिला की हालत खतरे से बाहर

जानकारी के मुताबिक, 38 साल के बढ़ई जी सिद्धलिंग स्वामी ने अपनी 33 वर्षीय पत्नी मंजुला पर जानलेवा हमला किया. उसने पहले मंजुला का गला दबाने की कोशिश की. फिर उसके मुंह में गोंद डाल दी. मंजुला का एक अस्पताल में इलाज जारी है. डॉक्टरों के अनुसार, मंजुला की हालत खतरे से बाहर है.

दोनों ने की थी लव मैरिज

यह दंपति रायचूर का रहने वाला है. दोनों ने लव मैरिज की थी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया- दंपति की कोई संतान नहीं हैं. स्वामी को अक्सर मंजुला के चरित्र पर शक होता था. रविवार की रात वे उसी मुद्दे पर लड़े. जब मंजुला सो रही थी, स्वामी ने पहले उसका गला दबाने की कोशिश की. जब वह होश खो बैठी, तो स्वामी ने उसके मुंह में लकड़ी के काम के लिए इस्तेमाल किया जाने वाली गोंद डाल दी. स्वामी के अनुसार, उसने यह सोचकर गोंद पत्नी के मुंह में डाली कि इससे उसकी सांसें रुक जाएंगी.

पुलिस को किया आत्मसमर्पण

पुलिस ने बताया कि यह सोचकर कि मंजुला मर चुकी है, स्वामी रविवार देर रात मदनयकनहल्ली पुलिस स्टेशन गया और सरेंडर कर दिया. स्वामी ने सिर्फ इतना कहा कि मैंने अपनी पत्नी को मार डाला क्योंकि उसका अफेयर था. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब हम मौक-ए-वारदात पर पहुंचे वहां पाया कि मंजुला की सांसें चल रही हैं. हमने तुरंत मंजुला को एंबुलेंस में डाला. चलती एंगुलेंस में उसका मुंह गर्म पानी से धोकर, हमने उसकी सांस लेने में आसानी करने की कोशिश की. फिर हमने मंजुला को एक अस्पताल में शिफ्ट कर दिया.

calender
14 February 2025, 12:15 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag