score Card

रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर ने 180 करोड़ का आकड़ा किया पार ,रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को भी पछाड़ा 

रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की स्पाई थ्रिलर फिल्म सिनेमाघरों में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखे हुए है। दर्शकों के अच्छे रिएक्शन की वजह से, फिल्म हफ्ते के बीच में भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी पकड़ बनाए हुए है और पहले हफ्ते में अच्छा कलेक्शन करने की राह पर है।

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

धुरंधर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की स्पाई थ्रिलर फिल्म का सिनेमा घरो में शानदार प्रदर्शन जारी है. फिल्म ने 6 वे दिन सभी भाषाओ को मिला कर भारत में 26.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. दर्शकों के सकारात्मक प्रतिक्रिया के कारण फिल्म ने सप्ताह के मध्य में अभी अच्छी पकड़ बना राखी है और पहले सप्ताह में अच्छे कलेक्शन की ओर बढ़ रही है. 

फिल्म ने अब तक की इतनी कमाई 

शुक्रवार को धमाकेदार शुरआत के साथ फिल्म ने 28 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद शनिवार को फिल्म ने 32 करोड़ और रविवार को अच्छी उछाल के साथ 43 करोड़ की कमाई की. हालांकि सोमवार को फिल्म ने भरी गिरावट के बाद 23.25 करोड़ का कलेक्शन किया. लेकिन मंगलवार को फिल्म ने फिर रफ़्तार पकड़ीऔर  27  करोड़ की कमाई की लेकिन फिर रिलीज़ के 6 दिन फिल्म ने 26.50 करोड़ की कमाई की . फिल्म ने अब तक टोल 180 करोड़ का कलेक्शन किया है और इसी के साथ रणवीर की धुरंधर ने अपनी पिछली फिल्म रॉकी और रानी को भी पछाड़ दिया है. जिसका टोटल कलेक्शन 153.35 करोड़  था 

सितारों ने भी की फिल्म कि प्रशंसा  

धुरंधर की दमदार कहानी और धमाकेदार एक्शन की तारीफ फ़िल्मी जगत के लोगो ने भी की है.  बॉलीवुड के खिलाडी अखय कुमाय ने फिल्म की प्रभावशाली कहानी के लिए धुरंधर के निर्माता आदित्य धार की तारीफ की. वही फिल्म निर्माता सिद्धार्त आनंद ने फिल्म को " नशा जो लम्बे समय तक याद रहता है " कहा. वही जाने-माने निर्देशक मधुर भंडारकर ने अक्षय खन्ना की तारीफ करते हुए इसे " विस्फोटक कृति "बताया और रणवीर सिंह के दमदार प्रदर्शन की भी सराहना की. 

विवाद में घिरी फिल्म 

 धुरंधर पाकिस्तान केंद्रित एक स्पाई थ्रिलर मूवी है. जिसमे 26\11 में हुए हमले का भी वर्णन है. फिल्मा में दिखाए कुछ दृश्य पर बलूची कारकार्ताओ ने आपत्ति जताई है. बलूची कार्यकर्ता मीर यार बलूच ने फिल्म पर बलूचों की गलत छवि दिखाने का आरोप लगाया है . मीर यार बलूच के मुताबिक फिल्म के एक डायलाग " मगरमच्छ पर भरोसा कर लो, बलूचों पर नहीं " ने  बलूच के लोगो की भावनाओ को ठेंस पहुंचाया है. मीर के मताबिक बलूच के लोग शांति और अमन प्रेमी होते है. और वे भी आतंकवाद से पीड़ित है और वे 26\11 के हमले पर खुश नहीं थे.  

calender
11 December 2025, 09:29 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag