‘धुरंधर’ की सुपरहिट गूंज के बीच रणवीर सिंह ने ‘Don 3’ नहीं छोड़ी, अफवाहों पर अब सामने आई पूरी सच्चाई
बॉलीवुड में इन दिनों रणवीर सिंह और ‘डॉन 3’ को लेकर खूब चर्चाएं हैं. ‘धुरंधर’ की सफलता के बाद उठीं अफवाहों पर अब विराम लग गया है, क्योंकि सामने आया है कि रणवीर ने फिल्म नहीं छोड़ी, बल्कि सच्चाई कुछ और ही है.

बॉलीवुड अपडेट: अभिनेता रणवीर सिंह को लेकर बड़ी खबरें सामने आई थीं कि उन्होंने सुपरहिट फिल्म धुरंधर की सफलता के बाद फरहान अख्तर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘Don 3’ से खुद इस्तीफा दे दिया है. सोशल मीडिया और कई वेबसाइटों पर खबरें उड़ीं कि रणवीर अब गैंगस्टर भूमिकाओं से दूरी बना रहे हैं और अपने करियर को नई दिशा देना चाहते हैं. लेकिन अब इन सभी अफवाहों पर स्पष्ट प्रतिक्रिया सामने आई है कि सूत्रों के मुताबिक यह पूरी कहानी गलत है और रणवीर सिंह ने Don 3 से खुद वापसी नहीं की है.
बॉलीवुड में धुरंधर की सफलता ने रणवीर सिंह को एक बार फिर चर्चाओं में ला दिया है. धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया है, लेकिन इसी बीच Don 3 को लेकर अफवाहों ने तेज़ी पकड़ी. हालांकि नई रिपोर्ट्स में साफ कहा गया है कि रणवीर ने फिल्म को खुद नहीं छोड़ा, बल्कि मेकर्स और रणवीर के बीच कुछ रचनात्मक मतभेदों के कारण उनका नाम इस प्रोजेक्ट में नहीं दिख रहा है.
‘धुरंधर’ की सफलता और मीडिया अफवाहें
धुरंधर के रिलीज़ होने के बाद रणवीर सिंह की लोकप्रियता में भारी इज़ाफा हुआ है. फिल्म ने दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों से प्रशंसा पाई है, और इसकी कमाई ने बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड भी तोड़े हैं. इन बड़ी उपलब्धियों के बीच सोशल मीडिया और कई पोर्टलों ने दावा किया कि रणवीर अब “बैक टू बैक गैंगस्टर रोल” नहीं करना चाहते और इसी वजह से उन्होंने Don 3 से दूरी बनाई है.
लेकिन इन रिपोर्ट्स की सच्चाई कुछ और ही निकली है. सूत्रों ने स्पष्ट कहा है कि रणवीर ने स्वयं ‘Don 3’ नहीं छोड़ा, बल्कि यह केवल अफवाहों का हिस्सा है और कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है कि उन्होंने फिल्म से अलग होने का निर्णय लिया है.
मेकर्स ने क्यों हटाया रणवीर का नाम?
Don 3 के आसपास की रिपोर्ट्स में अब यह जानकारी दी जा रही है कि रणवीर सिंह का नाम इस प्रोजेक्ट से इसलिए नहीं जुड़ा है क्योंकि निर्माताओं और एक्टर के बीच रचनात्मक मतभेद थे. बताया गया है कि मेकिंग टीम ने रणवीर के साथ कुछ आवश्यक मुद्दों पर सहमति नहीं बनाई और इस वजह से उन्होंने फिल्म से अलग भूमिका में बदलाव किए.
सूत्रों की मानें तो यह फैसला रणवीर के धुरंधर की सफलता से प्रेरित चुनौतियों, करियर प्राथमिकताओं या किसी नई परियोजना के कारण नहीं है, बल्कि यह केवल क्रिएटिव डिसअग्रीमेंट की वजह से हुआ है.
फिल्म Don 3 की स्थिति
फरहान अख्तर द्वारा निर्देशित Don 3 हिन्दी सिनेमा की सबसे प्रतिष्ठित फ्रेंचाइजी में से एक है और इस फिल्म में रणवीर सिंह को शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन जैसे महान अभिनेताओं के बाद इस किरदार को निभाने का मौका मिला था. हालांकि उनके नाम के बाहर होने के बाद निर्माताओं ने अब नए कलाकार की तलाश शुरू कर दी है और फिल्म को जनवरी 2026 तक फ्लोर पर लाने की योजना पर काम जारी है.


