score Card

विजय हजारे में 'रो-को' को लाइव नहीं देख सके फैंस, BCCI ने शेयर किया घटिया वीडियो तो भड़क उठे लोग

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के पहले दिन रोहित शर्मा और विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन कर शतक जड़े. हालांकि फैंस इसे लाइव नहीं देख पाए. लेकिन BCCI ने हाइलाइट्स वीडियो शेयर किए, जिसे देख फैंस भड़क गए.

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के पहले दिन रोहित शर्मा और विराट कोहली ने शानदार शतक लगाए. हालांकि फैंस इन पारियों को लाइव नहीं देख सके. लेकिन मैच के बाद BCCI ने हाइलाइट्स वीडियो शेयर किए, जो कि इतनी खराब क्वालिटी के थे.इस वीडियो को लेकर कि सोशल मीडिया पर बोर्ड को जमकर ट्रोल किया गया. 

रोहित और कोहली का धमाका

जयपुर में रोहित शर्मा ने सिक्किम के खिलाफ सिर्फ 94 गेंदों में नाबाद 155 रन ठोके. इसमें 18 चौके और 9 छक्के शामिल थे. यह उनकी लिस्ट ए में सबसे तेज सेंचुरी थी. मुंबई ने 8 विकेट से आसान जीत हासिल की. वहीं बेंगलुरु में विराट कोहली ने दिल्ली के लिए आंध्र प्रदेश के खिलाफ 101 गेंदों में 131 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 14 चौके और 3 छक्के लगाए. 

कोहली के शानदार प्रदर्शन के बाद दिल्ली ने 4 विकेट से मैच जीत लिया. विराट ने लिस्ट ए में 16,000 रन पूरे कर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा दिया. साथ ही उन्होंने 58वीं सेंचुरी लगाई. 

लाइव नहीं दिखाने पर गुस्सा

दोनों मैचों का लाइव टेलीकास्ट या स्ट्रीमिंग नहीं हुआ. BCCI ने सिर्फ चुनिंदा मैच दिखाए. फैंस पहले से नाराज थे, क्योंकि विराट का मैच तो बंद दरवाजों के पीछे खेला गया. दुनिया के सबसे अमीर बोर्ड से ऐसी लापरवाही की उम्मीद नहीं थी. 

खराब वीडियो पर ट्रोलिंग

मैच के बाद BCCI ने दोनों की सेंचुरियों के क्लिप्स शेयर किए, लेकिन क्वालिटी इतनी खराब थी कि लग रहे थे CCTV फुटेज हैं. फैंस ने कमेंट में ही ताने मरने शुरू कर दिए. एक ने लिखा, 'दुनिया का सबसे अमीर बोर्ड और 480p वीडियो?', 'नोकिया फोन से शूट किया क्या?', 'यह CCTV है क्या?'

यहां तक कि RCB ने भी ट्रोल किया. सोशल मीडिया पर मीम्स और कमेंट्स की बाढ़ आ गई. यूजर्स ने पूछा कि IPL में HD क्यों और घरेलू में यह हाल क्यों हैं.

रो-को का फॉर्म 

दोनों खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में हैं. टेस्ट और टी20 से संन्यास के बाद वनडे पर फोकस है. रोहित ने हाल के मैचों में धमाकेदार बल्लेबाजी की है. विराट भी रन बना रहे हैं. लेकिन घरेलू क्रिकेट की कवरेज पर सवाल उठ रहे हैं. BCCI से उम्मीद है कि आगे बेहतर व्यवस्था होगी, जैसे ज्यादा मैचों का लाइव प्रसारण वो भी सही क्वालिटी में.

calender
25 December 2025, 12:04 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag