RIP Sanjay Gadhvi: धूम 2 के डायरेक्टर संजय गढ़वी 57 साल की आयु में ली अतिंम सांस, बॉलीवुड में शोक की लहर

RIP Sanjay Gadhvi: धूम और धूम 2 जैसी सुपरहिट फिल्मों के निर्देशक सजंय गढ़वी का रविवार 19 नवंबर को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. बता दें कि

Sagar Dwivedi
Sagar Dwivedi

RIP Sanjay Gadhvi: धूम और धूम 2 जैसी सुपरहिट फिल्मों के निर्देशक सजंय गढ़वी का रविवार 19 नवंबर को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. बता दें कि उनकी उम्र 57 की थी. रविवार सुबह करीब 8: 45 बजे घऱ पर चाय पीते हुए अचानक जमीन पर गिए गए और हार्ट अटैक के उनकी मौत हो गई. 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक संजय गढ़वी की बेटी संजना गढ़वी ने बताया कि उनका निधन रविवार 19 नवंबर की सुबह हुआ. उन्हें बीमारी की कोई समस्या नहीं थी और वह पूरी तरह से स्वस्थ थे. बता दें कि संजय ने धूम और धूम 2 जैसी एक्शन मूवी को डायरेक्ट किया था. इस तरह की मूवी बनाकर उन्होंने भारतीय सिनेमा को एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया था.

अपडेट जारी है...

calender
19 November 2023, 03:22 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो