score Card

'सितारे ज़मीन पर' की स्क्रीनिंग में पहुंचे सचिन, फिल्म की तारीफ कर बोले– प्रेरणा से भरपूर

आमिर खान की फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' की स्पेशल स्क्रीनिंग में सचिन तेंदुलकर ने फिल्म को प्रेरणादायक और भावनात्मक बताते हुए खूब सराहा. यह फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी और न्यूरोडायवर्जेंट बच्चों की कहानी को केंद्र में रखती है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है. रिलीज से पहले 18 जून को मुंबई में एक खास स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें आमिर के करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों को फिल्म दिखाई गई. इस मौके पर क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे भी शामिल हुए.

सचिन तेंदुलकर ने की फिल्म की खुले दिल से तारीफ 

स्क्रीनिंग के बाद सचिन तेंदुलकर ने फिल्म की खुले दिल से तारीफ की. उन्होंने इसे एक ऐसी कहानी बताया, जो न केवल मनोरंजन करती है, बल्कि समाज के हर वर्ग को जोड़ने की ताकत रखती है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह फिल्म हंसी, आंसुओं और प्रेरणा का सुंदर मेल है. यह बताती है कि सपनों की राह में कोई रुकावट बड़ी नहीं होती. आमिर और उनकी टीम को ढेरों शुभकामनाएं. 

दरअसल, 'सितारे ज़मीन पर' 2007 की यादगार फिल्म 'तारे ज़मीन पर' का आध्यात्मिक सीक्वल मानी जा रही है. यह एक स्पोर्ट्स कॉमेडी-ड्रामा है जिसमें आमिर एक बास्केटबॉल कोच की भूमिका निभा रहे हैं. वह न्यूरोडायवर्जेंट (विभिन्न मानसिक क्षमताओं वाले) युवाओं की टीम को प्रशिक्षित करते हैं. फिल्म में जेनेलिया डिसूजा और दर्शील सफारी भी प्रमुख किरदारों में हैं.

आमिर ने 120 करोड़ रुपये की डील ठुकराई 

आमिर खान ने इस फिल्म को सिर्फ सिनेमाघरों में रिलीज़ करने का फैसला लिया और इसके लिए उन्हें ओटीटी प्लेटफॉर्म की 120 करोड़ रुपये की डील भी ठुकरानी पड़ी. फिल्म की टिकट कीमतें भी आम दर्शकों को ध्यान में रखते हुए तय की गई हैं. मुंबई में टिकट 130 से 1820 रुपये के बीच है.

फिल्म को हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु भाषाओं में भी रिलीज़ किया जाएगा. सचिन के सकारात्मक रिव्यू के बाद दर्शकों की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं. यह फिल्म आमिर खान के लिए ‘लाल सिंह चड्ढा’ की असफलता के बाद वापसी साबित हो सकती है.

calender
19 June 2025, 05:43 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag