Salaar: प्रभास की फिल्म सालार नेबॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास, ओपनिंग डे पर तीन बड़ी फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड 

Salar Opening Day Collection: साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म सालार रिलीज के पहले दिन ही इतिहास रच दिया है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर  इस साल की 3 बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है.

दीक्षा परमार

Salaar Box Office Collection Day 1: साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार प्रभास इन दिनों अपनी फिल्म सालार को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. आज यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. रिलीज होते ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. इतना ही नहीं सलार ने अपने पहले दिन की कमाई से साल की 3 बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. प्रभास की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन शानदार कमाई की है.

 प्रभास की फिल्म सालार का ऐतिहासिक शुरुआत-

केजीएफ फेम डायरेक्टर प्रशांत नील के निर्देशन में बनी फिल्म सालार ने रिलीज के पहले दिन दुनियाभर में 178.7 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनकर इतिहास रच दिया है. प्रभास की सालार साल 2023 की सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म बनी है. इतना ही नहीं प्रभास की फिल्म ने शाहरुख खान की पठान, जवान और रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल के पहले दिन की कमाई का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.

प्रभास की फिल्म सालार ने तोड़ा तीन बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड-

गौरतलब है कि, शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने दुनिया भर में 106 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. वही ओपनिंग डे पर 'जवान' ने टोटल 129 करोड़ का बिजनेस किया था और हाल ही में रिलीज रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' ने फर्स्ट डे पर 116 करोड़ रुपए की कमाई की थी लेकिन, प्रभास की फिल्म सालार ने इन तीनों फिल्मों के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है.

दर्शकों को पसंद आ रही प्रभास की फिल्म

बाहुबली 2 के बाद प्रभास की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा पाई. इस साल रिलीज हुई प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' सुपर फ्लॉप साबित हुई. ऐसे में प्रभास की फिल्म को लेकर उनके फैंस काफी उम्मीदें लगाए हुए थे. खास बात यह है कि, प्रभास की फिल्म सालार दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरा. फिल्म इस साल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म साबित हुई है. फिल्म की कहानी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है.

Topics

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag