फिल्म 'पद्मावत' में नजर आते सलमान और ऐश्वर्या, लेकिन एक्ट्रेस की शर्त के चलते भाईजान ने कर दिया इंकार
Unforgettable Movie: सलमान खान और ऐश्वर्या राय ने साथ में ज्यादा फिल्में नहीं की हैं, लेकिन 'हम दिल दे चुके सनम' में दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री खूब पसंद की गई थी. आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताते हैं, जिसमें सलमान खान के साथ काम करने के लिए ऐश्वर्या राय ने शर्त रख दी थी.

Unforgettable Movie: बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली ने कई फिल्मों के निर्देशन की जिम्मेदारी बखूबी संभाली है. संजय लीला भंसाली की ऐतिहासिक फिल्म 'पद्मावत' को रिलीज हुए सात साल हो गए हैं. भंसाली ने फिल्म में मुख्य भूमिकाओं के लिए अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और अदिति राव हैदरी को चुना. लेकिन इन सब से पहले भंसाली ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने के लिए अभिनेत्री ऐश्वर्या राय और अभिनेता सलमान खान को चुना था.
भंसाली ने ऐश्वर्या और सलमान के लिए फिल्म 'पद्मावत' लिखी थी . रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणवीर का रोल अभिनेता शाहरुख खान को ऑफर किया गया था. लेकिन भंसाली ऐश्वर्या, सलमान और शाहरुख के साथ फिल्म पूरी नहीं कर सके. इतना ही नहीं फिल्म 'हम दिल दे चुके' के हिट होने के बाद संजय लीला भंसाली ने फिल्म 'पद्मावत' की तैयारी शुरू कर दी थी. आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के लिए भंसाली की पहली पसंद सलमान-ऐश्वर्या थे.
ऐश्वर्या राय ने जब 500 करोड़ी फिल्म के लिए रखी कंडिशन
लेकिन ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या और सलमान खान ने कभी साथ काम न करने का फैसला किया. संजय लीला भंसाली ने 2015 में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को लेकर फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' बनाई थी, जो सुपरहिट रही. वहीं, 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'पद्मावत' के लिए सलमान और ऐश्वर्या संजय लीला भंसाली की पहली पसंद थे.
ऐश्वर्या ने रखी थी ये शर्त
ऐश्वर्या ने तो भंसाली के साथ फिल्म में काम करने के लिए भी हामी भर दी. लेकिन अभिनेत्री ने एक शर्त रखी. ऐश्वर्या ने शर्त रखी थी कि सलमान फिल्म में खलनायक अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाएंगे और उनका सलमान के साथ एक भी सीन नहीं होगा. दूसरी ओर, सलमान को ऐश्वर्या के साथ काम करने में कोई परेशानी नहीं थी.
ऐश्वर्या की शर्त से सहमत नहीं हुए सलमान
लेकिन सलमान खान ऐश्वर्या की शर्त से सहमत नहीं हुए. सलमान खान चाहते थे कि 'पद्मावत' में भी वैसी ही प्रेम कहानी दिखे जैसी फिल्म 'हम दिल दे चुके' में दिखी थी. लेकिन यह संभव नहीं था. आखिरकार भंसाली ने दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और अदिति राव हैदरी को लेकर फिल्म बनाई और फिल्म हिट रही.


