score Card

आयत की हिफाजत में 'दबंग' बने सलमान खान, मीडिया पर भड़के

सलमान खान का 'मामू' वाला प्यार फिर चर्चा में आ गया है. रविवार को मुंबई के एक इवेंट में सलमान अपनी भतीजी आयत शर्मा को गोद में लेकर निकले. भीड़ और कैमरों से डरी आयत को देख सलमान ने मीडिया को फटकारा, 'पीछे हटो, बच्ची है.'

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Bollywood  Superstar Salman Khan: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर अपने मामा वाले प्यार और देखभाल भरे अंदाज को लेकर चर्चा में हैं. रविवार को मुंबई में आयोजित एक खास इवेंट के दौरान सलमान खान ने जब मीडिया और भीड़ के बीच अपनी छोटी भतीजी आयत शर्मा को गोद में लिया. वीडियो में देखा गया कि कैसे आयत कैमरों की चमक और अचानक उमड़ी भीड़ से सहम गई थी, जिसे देख सलमान ने तुरंत गोद मे उठाकर मीडिया को पीछे हटने के लिए कहा. उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा, चलो-चलो पीछे हटो. दस कदम दूर रहो. बच्ची साथ में है. सलमान का यह अंदाज सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है और वीडियो तेजी से वायरल हो गया है, जिसे देख फैंस भावुक हो उठे हैं.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag