score Card

'India’s Got Latent' कंट्रोवर्सी के बाद कैंसिल हुए समय रैना के गुजरात शो, कॉमेडियन पर भारी पड़ा रणवीर इलाहाबादिया का कमेंट

Samay Raina show cancelled: कॉमेडियन समय रैना और यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. 'इंडियाज गॉट लैटेंट' शो में की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों के बाद गुजरात में समय रैना के सभी स्टैंड-अप कॉमेडी शो रद्द कर दिए गए हैं. विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने इस फैसले की पुष्टि की है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Samay Raina show cancelled: कॉमेडियन समय रैना और यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया लगातार विवादों में घिरते जा रहे हैं. हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अश्लील कंटेंट को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे दोनों को लेकर नया विवाद सामने आया है. इस विवाद के चलते गुजरात में समय रैना के स्टैंड-अप कॉमेडी शो रद्द कर दिए गए हैं.

विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने बुधवार (12 फरवरी, 2025) को दावा किया कि 'इंडियाज गॉट लैटेंट' शो में आपत्तिजनक टिप्पणियों के बाद लोगों में गुस्सा बढ़ गया, जिसके चलते गुजरात में होने वाले उनके चार शो कैंसिल कर दिए गए हैं.

गुजरात में चार शो रद्द, वीएचपी ने की पुष्टि

वीएचपी के गुजरात प्रवक्ता हितेंद्र सिंह राजपूत के अनुसार, समय रैना को 17 अप्रैल को सूरत, 18 अप्रैल को वडोदरा, 19 और 20 अप्रैल को अहमदाबाद में अपने स्टैंड-अप कॉमेडी शो करने थे. लेकिन अब ये सभी शो रद्द कर दिए गए हैं. राजपूत ने कहा, "ऐसा लगता है कि गुजरात में उनके खिलाफ लोगों के आक्रोश के कारण ये शो कैंसिल कर दिए गए हैं. सुबह तक इन शो के टिकट 'बुकमायशो' पर उपलब्ध थे, लेकिन अब उन्हें पोर्टल से हटा दिया गया है." वीएचपी के क्षेत्रीय सचिव अश्विन पटेल ने भी इस फैसले की पुष्टि की और कहा कि आयोजकों ने हालिया विवाद को देखते हुए यह कदम उठाया है.

रणवीर इलाहाबादिया के कमेंट से बढ़ा विवाद

इस पूरे विवाद की शुरुआत तब हुई जब यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया, जिन्हें 'बीयरबाइसेप्स' के नाम से भी जाना जाता है, ने 'इंडियाज गॉट लैटेंट' शो में माता-पिता को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की. सोमवार को यह क्लिप वायरल होने के बाद मुंबई और गुवाहाटी में इसे लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं आईं. इस मामले में कई पुलिस शिकायतें भी दर्ज कराई गई हैं.

समय रैना ने सभी एपिसोड किए डिलीट

बढ़ते विवाद को देखते हुए समय रैना ने बुधवार को अपने यूट्यूब चैनल से 'इंडियाज गॉट लैटेंट' के सभी एपिसोड हटा दिए. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, "जो कुछ भी हो रहा है, उसे संभालना मेरे लिए बहुत मुश्किल है. मैंने अपने चैनल से 'इंडियाज गॉट लैटेंट' के सभी वीडियो हटा दिए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना था. मैं सभी जांच एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा ताकि जांच निष्पक्ष रूप से पूरी हो सके. धन्यवाद."

यूट्यूब ने हटाया विवादित कंटेंट

मंगलवार को केंद्र सरकार के आदेश के बाद यूट्यूब ने 'इंडियाज गॉट लैटेंट' के विवादित एपिसोड को हटा दिया. यह शो जून 2024 में शुरू हुआ था और अब तक इसके 18 एपिसोड प्रसारित हो चुके थे. रणवीर इलाहाबादिया ने भी इस मामले में अपनी "गलती" स्वीकार करते हुए माफी मांगी है, लेकिन विवाद अभी थमता नजर नहीं आ रहा है.

calender
13 February 2025, 09:12 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag