score Card

Video: शाहिद कपूर ने बेटे ज़ैन को साइकिल सिखाने के लिए अपनाया अनोखा तरीका, ईशान खट्टर ने दी मजेदार सलाह

शाहिद कपूर ने अपने बेटे ज़ैन को साइकिल सिखाने के लिए एक बहुत ही खास और मजेदार तरीका अपनाया. उन्होंने ज़ैन को तौलिये से सिखाते हुए एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह खुद उसे संतुलन बनाने में मदद कर रहे हैं. शाहिद के इस मजाकिया पोस्ट पर उनके भाई ईशान खट्टर ने भी फनी अंदाज में प्रतिक्रिया दी. शाहिद का यह वीडियो फैन्स को काफी पसंद आया और इसने एक प्यारी सी पिता-बेटे की जोड़ी की तस्वीर पेश की. जानें शाहिद के इस अनोखे तरीके के बारे में और भी कुछ दिलचस्प बातें!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Entertainment World: शाहिद कपूर बॉलीवुड के एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ-साथ एक शानदार पिता भी हैं. हाल ही में, उन्होंने अपने बेटे ज़ैन कपूर को साइकिल चलाना सिखाने के लिए एक बेहद खास तरीका अपनाया, जिसे देखकर उनके फैन्स भी हैरान रह गए. शाहिद ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपने छोटे बेटे ज़ैन को साइकिल चलाने का अभ्यास करवा रहे हैं.

अनोखा तरीका – तौलिया के साथ साइकिल का अभ्यास

वीडियो में शाहिद अपने बेटे के गले में तौलिया लपेटे हुए नज़र आ रहे हैं और ज़ैन साइकिल चलाते हुए नज़र आ रहे हैं. शाहिद ने खुद ज़ैन की मदद करते हुए उसे संतुलन बनाने की कोशिश की. इस वीडियो में शाहिद गुलाबी रंग की टी-शर्ट और शॉर्ट्स में दिखाई दे रहे हैं, जबकि ज़ैन काले रंग की टी-शर्ट और पैंट में साइकिल चलाने की कोशिश कर रहे हैं.

इस वीडियो को शेयर करते हुए शाहिद ने मजाकिया अंदाज़ में लिखा, “अपने बेटे को तौलिये से साइकिल चलाना सिखाना.” इसके बाद शाहिद ने अपने फैन्स से एक सवाल पूछा, “क्या कोई बेहतर सुझाव है कि इसे कैसे आसान बनाया जा सकता है?” शाहिद की इस पोस्ट पर उनके छोटे भाई और अभिनेता ईशान खट्टर ने भी प्रतिक्रिया दी. ईशान ने लिखा, “चाचू हेल्पलाइन डायल करें,” साथ ही एक चेहरे पर हाथ मारने वाली इमोजी भी जोड़ी, जो शाहिद के मजाकिया अंदाज़ का समर्थन करता था.

शाहिद की परिवारिक खुशियाँ

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी 2015 में हुई थी और उनकी यह शादी अरेंज मैरिज थी. दोनों का एक प्यारा सा परिवार है. शाहिद और मीरा के पहले बच्चे मीशा कपूर का जन्म 2016 में हुआ था, और इसके बाद उनके परिवार में 2018 में एक और सदस्य जुड़ा, जब ज़ैन कपूर का जन्म हुआ. शाहिद ने सोशल मीडिया पर ज़ैन के जन्म की घोषणा करते हुए लिखा था, "ज़ैन कपूर आ गया है और हम पूरा महसूस करते हैं. सभी शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद. हम बहुत खुश हैं और बहुत आभारी हैं.'

शाहिद की हालिया फिल्म 'देवा'

शाहिद कपूर की हालिया फिल्म ‘देवा’ भी दर्शकों के बीच चर्चा का विषय रही. फिल्म में शाहिद ने एक दमदार और विद्रोही पुलिस अधिकारी की भूमिका अदा की है. यह फिल्म रोमांच, ड्रामा और एक्शन से भरपूर एक रोलर-कोस्टर राइड के रूप में पेश की गई है. फिल्म में पूजा हेगड़े, पावेल गुलाटी और कुबरा सैत भी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं. ‘देवा’ को 31 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था और फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया है.

पिता-बेटे के इस प्यारे पल को देख फैन्स भी हुए खुश

शाहिद और ज़ैन का यह प्यारा वीडियो फैन्स के बीच वायरल हो गया है. शाहिद का यह तरीका दर्शाता है कि वह न केवल अपने काम में परफेक्ट हैं, बल्कि अपने परिवार के साथ भी समय बिताने में पूरी तरह से समर्पित हैं. परिवार के साथ बिताए गए ऐसे छोटे-छोटे पल जीवन को और भी खूबसूरत बनाते हैं. तो अगर आप भी शाहिद कपूर की तरह अपने बच्चों के साथ कुछ मजेदार और अलग अनुभव करना चाहते हैं, तो उनका यह वीडियो जरूर देखें.

calender
29 March 2025, 08:12 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag