अनंत अंबानी की प्री वेडिंग में वीर-जारा बने शाहरुख और गौरी, वीडियो वायरल

अनंत अंबानी की प्री वेडिंग तीन दिन चला. इस फक्शन में कई सारे सितारे आएं. जिसमें शाहरुख खान ने अपनी पत्नी के साथ किया डांस. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Ayushi Chauhan
Edited By: Ayushi Chauhan

Anant-Radhika Pre Wedding: अनंत अंबानी की प्री वेडिंग इवेंट का आयोजन किया गया. ये इवेंट 1 मार्च से लेकर 3 मार्च तक चला. इस इवेंट एक से एक बड़े सितारे शामिल हुए इसके साथ ही शहूर हस्तियों, खिलाड़ियों और उद्योगपतियों ने आई थीं. इसी बीच शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों डांस करते नजर आ रहे हैं.

बॉलीवुड के कई सितारे मौजूद

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग इवेंट में बॉलीवुड के कई सितारे मौजूद थे. इस इवेंट के तीसरे दिन कई मेहमानों ने शिरकत की. इवेंट बच्चन फैमिली से लेकर, उदित नारायण और अरिजीत सिंह जैसी हस्तियां मौजूद थे. लेकिन आपको बता दें तीसरे दिन इस इवेंट शाहरुख खान और गौरी सबसे ज्यादा लाइमलाइट में रहे. दोनों कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. दोनों ने  वीर-जारा के गाने ‘मैं यहां हूं..’ पर जमकर डांस किया. 

 

शाहरुख खान का वीडियो वायरल

इवेंट में शाहरुख खान और गौरी खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दोनों कपल जमकर डांस कर रहे हैं. स्टेज पर उदित नारायण  ‘मैं यहां हूं’ गाना गा रहे हैं. और इसी गाने पर नीचे शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी खान के साथ हाथों में हाथ थामें डांस कर रहे हैं.  जिस पर शाहरुख के फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.  

राधिका ने ब्राइड एंट्री ने धमाल मचाया

इवेंट के तीसरे दिन राधिका मर्चेंट की ब्राइड एंट्री ने डांस किया. उनकी एंट्री काफी शानदार देखी गई.  जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें ब्राइड राधिका के वेलकम के लिए जान्हवी कपूर समेत बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस नजर आ रही हैं. राधिका डांस करते हुए धीरे-धीरे अनंत की तरफ जाती हुई दिख रही हैं. जिसमें अनंत उनको देख कर स्माइल कर रहे हैं. 
 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag