score Card

2026 में बॉक्स ऑफिस जलाएंगे ये मेगा स्टार! SRK की 'किंग' से रणबीर की 'रामायण' तक ये फिल्में मचाएंगी धमाल

साल 2026 भारतीय सिनेमा के लिए रोमांचक होने वाला है. इस साल दर्शकों को पौराणिक कथाओं, थ्रिलर, ड्रामा और एक्शन सब देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं साल 2026 में कौन-कौन सी फिल्म रिलीज होगी.

2026 भारतीय सिनेमा के लिए एक रोमांचक साल होने वाला है. बड़े सितारों वाली एक्शन फिल्मों से लेकर पौराणिक कथाओं, थ्रिलर और ड्रामा तक कई बड़ी परियोजनाएं दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं. ये फिल्में शानदार विजुअल्स, मजबूत कहानियां और दमदार अभिनय से सजी हैं, जो सिनेमाघरों में धमाल मचाएंगी. हर तरह के दर्शक के लिए कुछ खास है.

धुरंधर 2 (19 मार्च 2026)

रणवीर सिंह की यह स्पाई थ्रिलर सीक्वल पहली फिल्म की सफलता को आगे बढ़ाएगी. रणवीर का किरदार और भी रहस्यमयी और तेज होगा, जिसमें अंतरराष्ट्रीय जासूसी और दिमागी खेल प्रमुख होंगे. संजय दत्त, अक्षय खन्ना और आर माधवन जैसे सितारे साथ हैं. यह फिल्म यश की टॉक्सिक से टक्कर लेगी, जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ा मुकाबला बनाएगी. 

टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स (19 मार्च 2026)

यश की यह गैंगस्टर एक्शन फिल्म एक डार्क और स्टाइलिश कहानी पेश करेगी.  गोवा की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म में ड्रग कार्टेल की दुनिया दिखाई जाएगी. नयंथारा, कियारा आडवाणी, हुमा कुरेशी जैसी अभिनेत्रियां मुख्य भूमिकाओं में हैं. गीतू मोहंदास के निर्देशन में बनी यह फिल्म अंतरराष्ट्रीय स्तर की लग रही है. 

लव एंड वॉर (20 मार्च 2026)

संजय लीला भंसाली की यह रोमांटिक ड्रामा युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी है. रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल पहली बार एक साथ नजर आएंगे. भव्य सेट्स, गहन भावनाएं और भंसाली की क्लासिक शैली इस फिल्म को खास बनाएगी. यह साल की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्मों में से एक है.

रामायण भाग 1 (दिवाली 2026)

नीतीश तिवारी निर्देशित यह महाकाव्य रामायण की आधुनिक प्रस्तुति है. रणबीर कपूर राम, साई पल्लवी सीता और यश रावण की भूमिका में हैं. सनी देओल हनुमान बनेंगे. शानदार विजुअल इफेक्ट्स और बड़ा बजट इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए तैयार है. दूसरा भाग 2027 में आएगा. 

किंग (2026)

शाहरुख खान की यह एक्शन थ्रिलर सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल है. शाहरुख के साथ उनकी बेटी सुहाना खान बड़े पर्दे पर डेब्यू कर रही हैं. दीपिका पादुकोण भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी यह फिल्म हाई-ऑक्टेन एक्शन और स्टाइल से भरी होगी. 

बॉर्डर 2 (23 जनवरी 2026)

सनी देओल की यह युद्ध फिल्म 1997 की बॉर्डर की सीक्वल है. वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे नए चेहरे देशभक्ति की भावना जगाएंगे.  1971 के युद्ध पर आधारित यह फिल्म गणतंत्र दिवस पर रिलीज होगी, जो भावनात्मक और एक्शन से भरपूर होगी. 

ये फिल्में 2026 को भारतीय सिनेमा का यादगार साल बनाएंगी. सितारों की चमक, निर्देशकों की विजन और विविध कहानियां दर्शकों को बांधे ररखेंगी.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag