score Card

श्रद्धा की तारीफ ने छुआ दिल, अहान पांडे ने बयां की 'रॉक ऑन 2' की यादें

श्रद्धा कपूर की तारीफ से अहान पांडे की खुशी सातवें आसमान पर है. मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' से उन्होंने अभिनय की दुनिया में धमाकेदार शुरुआत की थी, और अब उनकी यह मेहनत रंग ला रही है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Ahaan Pandey Shared Memories: मोहित सूरी द्वारा निर्देशित फिल्म सैयारा में अहान पांडे और अनीत पड्डा के शानदार अभिनय ने दर्शकों के दिलों पर राज कर रहीं है. इस फिल्म को न केवल दर्शकों, बल्कि बॉलीवुड सितारों से भी भरपूर तारीफ मिली है. श्रद्धा कपूर, जो मोहित सूरी के साथ पहले भी आशिकी 2 में काम कर चुकी हैं, उन्होनें अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए सैयारा पर प्रतिक्रिया साझा की. श्रद्धा की इस तारीफ के बाद अब अहान पांडे ने भी सोशल मीडिया के जरिए उन्हें धन्यवाद कहा है.

अहान ने साझा की श्रद्धा के साथ काम करने की यादें

मंगलवार को अहान पांडे ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर श्रद्धा कपूर द्वारा किए गए पोस्ट का जिक्र किया. उन्होंने लिखा, "रॉक ऑन 2 में आपके साथ काम करना, पियानो ठीक करने का मौका मिलना और एक रॉक म्यूजिक फिल्म का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात थी. मुझे याद है कि आपने मुझे कुछ सेकंड बात करने के लिए समय निकाला और आपके शब्द मेरे लिए बहुत मायने रखते थे.' साथ ही उन्होंने यह भी कहा, 'आपने मुझे ऐसे वक्त में महसूस कराया जब बहुत कम लोग ऐसा करते हैं, और यही वजह है कि आप जादुई हैं. शायद उसी जादू की एक झलक मुझ पर भी पड़ी और इसीलिए ब्रह्मांड ने मुझे इस पल के लिए चुना'

अहान पांडे ने रॉक ऑन 2 में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया था, जिसमें श्रद्धा कपूर के साथ फरहान अख्तर, अर्जुन रामपाल और शहाना गोस्वामी भी मुख्य भूमिका में थे. यह फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी और दर्शकों के बीच हिट हुई थी.

श्रद्धा कपूर का सैयारा पर खुशी

श्रद्धा कपूर ने पहले एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह थिएटर में बैठकर सैयारा फिल्म के प्रदर्शन को देख रही थीं. इस दौरान वह तालियां बजाते हुए हूटिंग भी कर रही थीं. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'सैयारा से आशिकी हो गई है मुझे.' श्रद्धा ने अपनी फिल्म आशिकी 2 का भी जिक्र किया, जो मोहित सूरी द्वारा डायरेक्शन में बनी थी. इस फिल्म की युवा प्रेम और दिल टूटने की कहानी से कई दर्शक सैयारा की तुलना कर रहे हैं, क्योंकि दोनों फिल्मों की थीम समान है.

सैयारा फिल्म

सैयारा एक रोमांटिक फिल्म है, फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई और अपनी शानदार शुरुआत के बाद चार दिनों के भीतर ही ₹100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म की सफलता बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रतिक्रिया को दर्शाती है और यह साबित करती है कि फिल्म ने दर्शकों को काफी प्रभावित किया है.

calender
22 July 2025, 05:33 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag