score Card

पारिवारिक ड्रामा और धमाकेदार कहानी... ‘सन ऑफ सरदार 2’ का नया ट्रेलर OUT

बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन एक बार फिर दर्शकों को हंसी, एक्शन और इमोशन का तगड़ा डोज देने आ रहे हैं अपनी अगली फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ के साथ. पहले ट्रेलर के बाद अब मेकर्स ने फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज किया है, जिसमें जस्सी (अजय देवगन का किरदार) की जिंदगी की चार बड़ी उलझनों का खुलासा होता है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

बॉलीवुड के दमदार एक्टर अजय देवगन एक बार फिर बड़े पर्दे पर जबरदस्त वापसी करने को तैयार हैं, और इस बार वह ‘सन ऑफ सरदार 2’ के जरिए दर्शकों को हंसी, एक्शन और ड्रामे का डोज़ देने वाले हैं. जहां पहले ट्रेलर ने फैंस के बीच उत्साह पैदा किया था, वहीं अब फिल्म के मेकर्स ने दूसरा ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसमें जस्सी यानी अजय देवगन की जिंदगी के चार ऐसे मोड़ सामने आते हैं, जिनमें वह बुरी तरह उलझ जाता है.

मृणाल ठाकुर के साथ नजर आने वाले अजय का किरदार इस बार न सिर्फ रोमांस बल्कि धोखा, गैंगस्टर और सरदारियत की कसौटी पर भी खरा उतरता नजर आ रहा है. फिल्म की रिलीज डेट को 25 जुलाई से बढ़ाकर अब 1 अगस्त कर दिया गया है, लेकिन दूसरा ट्रेलर देखकर फैंस का उत्साह और भी बढ़ गया है.

ट्रेलर में जस्सी की उलझनों का खुलासा

फिल्म के दूसरे ट्रेलर की शुरुआत जस्सी के डायलॉग से होती है "मेरे नसीब में एक ही कहानी लिखी थी... हंसने की. लेकिन जो हर बार फंसे, वो है जस्सी!" इस ट्रेलर में जस्सी की ज़िंदगी की चार बड़ी समस्याओं को बेहद मज़ेदार अंदाज में दिखाया गया है.

झूठे प्यार में शादी और फिर तलाक

जस्सी की मुसीबतों की पहली वजह बनती है उसका झूठे प्यार में फंसना. प्यार के चक्कर में वह शादी कर लेता है, लेकिन बाद में उसकी पत्नी उसे तलाक दे देती है. यही मोड़ उसके जीवन की सबसे पहली बड़ी गड़बड़ी बन जाता है.

पाकिस्तानी महिलाओं की एंट्री

ट्रेलर में दिखाया गया है कि जस्सी की जिंदगी में अचानक चार पाकिस्तानी औरतें दाखिल हो जाती हैं. उनकी मौजूदगी उसके लिए नई परेशानी लेकर आती है और वह बुरी तरह से उलझ जाता है.

माफिया रवि किशन की धमक

तीसरी मुश्किल तब आती है जब जस्सी की टक्कर माफिया डॉन रवि किशन से होती है. रवि किशन का किरदार खुद को लेकर कहता है. "साल में दो-चार बंदे तो मार ही देते हैं..." इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में माफिया एंगल जबरदस्त थ्रिल देने वाला है.

सरदार की पीठ नहीं होती

जब जस्सी हर परेशानी से भागने की कोशिश करता है, तो उसकी बेबे उसे याद दिलाती है, "जब सरदार किसी के लिए खड़ा होता है, तो पीठ नहीं दिखाता.” यह डायलॉग न केवल फिल्म को इमोशनल टच देता है, बल्कि जस्सी की जिम्मेदारी और बहादुरी की एक नई दिशा भी दिखाता है.

कब होगी रिलीज?

‘सन ऑफ सरदार 2’ पहले 25 जुलाई को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन अब इसकी नई तारीख 1 अगस्त तय की गई है. मेकर्स ने फिल्म को और बेहतर तरीके से पेश करने के लिए यह फैसला लिया है. फिल्म में कॉमेडी, एक्शन और इमोशन का जबरदस्त तड़का लगने वाला है, जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है.

calender
22 July 2025, 05:02 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag