जब ऑनस्क्रीन रोमांस बना रियल लाइफ लव, सूर्या के 50वें बर्थडे पर जानिए उनकी और ज्योतिका की फिल्मी सी प्रेम कहानी
साउथ सुपरस्टार सूर्या आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. सूर्या ने अपने करियर में हर किरदार को बखूबी निभाकर दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. लेकिन सिर्फ उनके अभिनय ही नहीं, बल्कि उनकी निजी जिंदगी भी लोगों के बीच खास दिलचस्पी का विषय रही है. आइए उनकी और एक्ट्रेस ज्योतिका की फिल्मी सी लव स्टोरी पर एक नजर डालते हैं.

Suriya Jyothika Love Story: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार सूर्या आज यानी 23 जुलाई को अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक्शन से लेकर इमोशनल ड्रामा तक, सूर्या ने अपने करियर में हर किरदार को बखूबी निभाकर दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. लेकिन सिर्फ उनके अभिनय ही नहीं, बल्कि उनकी निजी जिंदगी भी लोगों के बीच खास दिलचस्पी का विषय रही है खासतौर पर उनकी और एक्ट्रेस ज्योतिका की प्रेम कहानी.
साउथ की सबसे चहेती जोड़ियों में शुमार सूर्या और ज्योतिका की जोड़ी ना सिर्फ पर्दे पर बल्कि असल जिंदगी में भी उतनी ही शानदार है. आइए सुपरस्टार सूर्या के 50वें बर्थडे पर इस फिल्मी सी लव स्टोरी पर एक नजर डालते हैं.
सूर्या-ज्योतिका की लव स्टोरी
साल 1999 में फिल्म 'पूवेल्लम केत्तुप्पर' की शूटिंग के दौरान सूर्या और ज्योतिका की पहली मुलाकात हुई थी. इस फिल्म के निर्देशक वसंत थे और फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा थी. शूटिंग के दौरान दोनों के बीच गहरी दोस्ती हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. इसके बाद दोनों ने साथ में कई हिट फिल्मों में काम किया, जैसे 'काका काका', 'पेराजहागन' और 'सिल्लउनु ओरू काधल'. माना जाता है कि दोनों के बीच रोमांटिक रिश्ता साल 2003 की फिल्म 'काका काका' के दौरान शुरू हुआ था.
शादी और पारिवारिक जीवन
कई सालों तक डेट करने के बाद सूर्या और ज्योतिका ने साल 2006 में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ शादी कर ली. इस प्यारे कपल के दो बच्चे हैं, बेटी दीया, जिसका जन्म 2007 में हुआ और बेटा देव, जो 2010 में पैदा हुआ.
करियर में दोनों का जलवा बरकरार
सूर्या हाल ही में कार्तिक सुब्बाराज द्वारा निर्देशित एक्शन-क्राइम ड्रामा फिल्म 'रेट्रो' में नजर आए थे, जिसमें उनके साथ पूजा हेगड़े और जयराम भी मुख्य भूमिकाओं में थे. इसके अलावा वह जल्द ही 'सूर्या 46' में दिखेंगे. साथ ही वह 'करुप्पु' और 'रोलेक्स' जैसी बहुप्रतीक्षित फिल्मों का भी हिस्सा हैं.
वहीं, ज्योतिका को हाल ही में नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'डब्बा कार्टेल' में देखा गया, जिसमें शबाना आजमी और शालिनी पांडे भी मुख्य भूमिकाओं में थीं. वह अगली बार विकास बहल की फिल्म 'The Animators' में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ आर माधवन और पल्लक लालवानी प्रमुख किरदारों में होंगे.
एक-दूसरे के लिए रहे हमेशा सपोर्टिव
सूर्या और ज्योतिका की जोड़ी केवल एक खूबसूरत प्रेम कहानी नहीं है, बल्कि यह आपसी समझदारी, विश्वास और एक-दूसरे के करियर के लिए समर्थन की मिसाल भी है. इन दोनों ने हमेशा एक-दूसरे के फैसलों का सम्मान किया और एक मजबूत जीवन साथी की तरह एक-दूसरे का साथ दिया है.


