Tejas Box Office Collection : दर्शकों को इंप्रेस करने में हुई नाकाम Tejas, जानें कंगना रनौत की फिल्म का चौथे दिन का कलेक्शन

Tejas Box Office Collection : कंगना रनौत की फिल्म को आज चार दिन हो गए हैं. लेकिन दर्शकों को जितनी उम्मीद इस फिल्म से थीं उतनी कंगना रनौत की इस फिल्म उन्हें निराश कर दिया.

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • कंगना रनौत की फिल्म को आज चार दिन हो गए हैं.

Tejas Box Office Collection: कंगना रनौत की तेजस का बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के चार दिनों में ही दम निकल चुका है. फिल्म मंडे टेस्ट में बुरी तरह फेल गई है. साथ ही इस फिल्म को दर्शकों ने भी पसंद नहीं किया है. करोड़ों की कमाई लाखों में सीमट गई है. कंगना रनौत की यह फिल्म 27 अक्टूबर को रिलीज की गई थी. लेकिन सिनेमाघरों में पहुंचने के बाद ये फिल्म दर्शकों को इंप्रेस करने में नाकाबयाब रही. फिल्म की ओपनिंग बेहद ठंडी रही थी  तब से तेजस बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने के लिए काफी संघर्ष कर रही है.

बॉक्स ऑफिस पर गिरी कंगना रनौत की कई फिल्में

कंगना रनौत की पिछली फिल्में भी कुछ ज्यादा कमाई नहीं कर पाई थी. उनकी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस औंधे मुंह गिरी थी. एक्ट्रेस को अपने एरियल एक्शन थ्रिलर तेजस से काफी उमीदें थी लेकिन ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई है. फिल्म को पहले ही दिन दर्शकों से काफी खराब रिस्पॉन्स मिला और रिलीज के चार दिन बाद भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं रही .

यदि फिल्म की कमाई की बात करें तो तेजस ने रिलीज के पहले दिन महज 1.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. शनिवार को फिल्म की कमाई 1.3 करोड़ रही ऑऔर रविवार को फिल्म की परफॉर्मेंस नहीं सुधरी. रविवार को 1.20 करोड़ की कमाई की.

चौथे दिन का कलेक्शन

तेजस के अब सोमवार टेस्ट की रिपोर्ट की यदि बात करें तो फिल्म ने फैंस को निराश किया है. शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म का कलेक्शन सोमवार को गिरकर लाख मं पहुंच गया है. तेजस ने 30 अक्टूबर को 50 लाख कमाए है इसके साथ ही फिल्म ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर अब तक 4.25 करोड़ का नेट बिजनेस किया है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag