The Archies Trailer: द आर्चीज का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज, अमिताभ बच्चन ने नाती अगस्त्या का बढ़ाया हौसला

The Archies Trailer Out: जोया अख्तर की अपकमिंग फिल्म 'द आर्चीज' का ट्रेलर आज रिलीज किया गया है. इस फिल्म के साथ अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा एक्टिंग में डेब्य करने जा रहे हैं. इस बीच बिग बी ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म का ट्रेलर शेयर कर नाती का हौसला बढ़ाया है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

The Archies Trailer released: जोया अख्तर की मच अवेटेड फिल्म 'द आर्चीज' दर्शकों के बीच काफी समय से सुर्खियों में है. इस फिल्म को लेकर दर्शक काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच 'द आर्चीज' का ट्रेलर रिलीज हुआ है. इस फिल्म से कई स्टार किड्स बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं जिसमें अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की नाटी अगस्त्य नंदा भी है. वहीं अपने नाती का हौसला बढ़ाने के लिए अमिताभ बच्चन ने जमकर तारीफ की है.

अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर 'द आर्चीज' का ट्रेलर शेयर किया है जिसके कैप्शन में लिखा है, अगस्त्य मेरा प्यार भरा आशीर्वाद तुम्हारे साथ है. तुम यूं ही मशाल लेकर आगे बढ़ते रहो. इस पोस्ट के साथ अमिताभ ने फिल्म की पूरी स्टार कास्ट यानी सुहाना खान, खुशी कपूर, वेदंग रैना, मिहिर आहूजा, युवराज मुंदा और अदिति सेगल को भी टैग किया है.

मामा अभिषेक बच्चन ने भी किया था सपोर्ट-

केवल अमिताभ बच्चन ही नहीं इससे पहले अगस्त्य को सपोर्ट करते हुए मामा अभिषेक बच्चन भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए थे. अभिषेक बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर भांजे अगस्त्या की तारीफ करते हुए लिखा था, ये बहुत कूल है, अगस्त में इसे देखने का इंतजार नहीं कर सकता. मुझे तुम पर गर्व है. मेरे बेड से कूदने से लेकर स्क्रीन पर गिटार बजाने तक.. जर्नी अभी शुरू हुई है, प्ले हार्ड.

इस दिन रिलीज होगी फिल्म-

आपको बता दे की, 'द आर्चीज' फिल्म को जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म आर्चीज' कॉमिक पर बेस्ट है. इस फिल्म में सुहाना खान, खुशी कपूर, और अगस्त्य नंदा जैसे फेमस स्टार किड्स एक्टिंग में डेब्यू कर रहे हैं. आर्चीज' फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 7 दिसंबर को रिलीज होगी.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag