score Card

'द फैमिली मैन 3' एक्टर रोहित बासफोर की दर्दनाक मौत, गुवाहाटी के झरने में मिला शव

'द फैमिली मैन 3' में नजर आने वाले एक्टर रोहित बासफोर का शव गुवाहाटी के पास गार्भांग झरने में मिला. रविवार, 27 अप्रैल को वह अपने नौ दोस्तों के साथ पिकनिक पर गए थे, जहां अचानक वह झरने में गिर गए और उनकी मौत हो गई. रानी पुलिस आउटपोस्ट के अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना शाम 4 बजे मिली थी.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

टीवी और वेब सीरीज में अपनी दमदार एक्टिंग से पहचान बनाने वाले एक्टर रोहित बासफोर की अचानक मौत से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. रविवार, 27 अप्रैल की दोपहर गुवाहाटी के पास गार्भांग झरने के पास उनका शव बरामद हुआ. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित हाल ही में चर्चित वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 3' की शूटिंग में भी नजर आए थे.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, रोहित बासफोर रविवार को अपने नौ साथियों के साथ पिकनिक मनाने के लिए गार्भांग झरने पर गए थे, जहां अचानक एक हादसे में उनकी जान चली गई. इस घटना के सामने आने के बाद उनके प्रशंसकों और साथी कलाकारों में गहरा शोक व्याप्त है.

कैसे हुई दुर्घटना?

रानी पुलिस आउटपोस्ट के एक अधिकारी ने जानकारी दी, "हमें घटना की सूचना लगभग शाम 4 बजे मिली और हमारी टीम 4:30 बजे घटनास्थल पर पहुंच गई. इसके बाद SDRF की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया और करीब 6:30 बजे रोहित का शव बरामद किया." शुरुआती जांच में किसी भी प्रकार की साजिश या आपराधिक गतिविधि के संकेत नहीं मिले हैं. पुलिस का मानना है कि यह एक दुखद दुर्घटना थी.

पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रोहित बासफोर के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल सकेगा. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है.

'द फैमिली मैन 3' में नजर आने वाले थे रोहित

बताया जा रहा है कि रोहित बासफोर हाल ही में लोकप्रिय वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 3' की शूटिंग का हिस्सा रहे थे. इस सीरीज में उनकी भूमिका को लेकर फैंस में खासा उत्साह था. उनकी असमय मौत से इंडस्ट्री ने एक प्रतिभाशाली कलाकार को खो दिया है.

कोई साजिश के संकेत नहीं

पुलिस के अनुसार अब तक की जांच में किसी भी प्रकार के फाउल प्ले यानी साजिश की आशंका नहीं दिख रही है. "प्रारंभिक जांच से यह एक दुर्घटना प्रतीत होती है," पुलिस अधिकारी ने कहा. हालांकि, सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है.

calender
29 April 2025, 10:42 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag